18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : अधूरा रोड…गंदगी और मच्छर से लोग हुए बेहाल

नगर निगम योजना शाखा की लापरवाही पड़ रही भारी, पिछले एक वर्ष से चल रहा है मरीमाता-इमली बाजार रोड का काम

3 min read
Google source verification
Indore News : अधूरा रोड...गंदगी और मच्छर से लोग हुए बेहाल

Indore News : अधूरा रोड...गंदगी और मच्छर से लोग हुए बेहाल

इंदौर. नगर निगम योजना शाखा मरीमाता से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा (सुभाष मार्ग) तक रोड चौड़ीकरण का काम कर रहा है। पिछले एक वर्ष से यह काम चल रहा है। रोड निर्माण की धीमी चाल होने से जगह-जगह खुदे पड़े गड्ढों में पानी भरने के साथ गंदगी और मच्छर हो रहे हैं। इससे लोग परेशान हो रहे हैं, क्योंकि उन पर निगम योजना शाखा की लेटलतीफी भारी पड़ रही है।

शहर में सडक़ चौड़ीकरण का काम निगम की योजना शाखा और स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है ताकि यातायात को सुगम किया जा सके। शहर के मध्य क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसके तहत राजबाड़ा पुलिस चौकी से इमली बाजार चौराहा तक स्मार्ट सिटी कंपनी ने रोड बनाई है। इस पर अभी कुछ जगह काम अधूरा है। इधर, मरीमाता से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा (सुभाष मार्ग) तक 60 फीट चौड़ी रोड निगम योजना शाखा बना रही है। 1. 3 किलोमीटर तक बनने वाली सडक़ का काम शुरू एक वर्ष हो गया है, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में रोड पर जगह-जगह खुदे गड्ढों में पानी भर गया है। इस कारण गंदगी फैलने के साथ मच्छर अलग पनप रहे हैं।

काम की चाल धीमी होने से रहवासी सहित राहगीर परेशान हो रहे हैं, किंतु निगम योजना शाखा के अफसर निर्माण की गति बढ़ाने के बजाय ढीलपोल का रवैया अपनाए हुए हैं। मरीमाता से सदर बाजार तक आधी-अधूरी रोड पर बरसात के दिनों में मुसीबत और बढ़ जाएगी। यह सब जानने के बावजूद योजना शाखा के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनकी लेटलतीफी लोगों पर भारी पड़ रही है। मामले को लेकर जब योजना शाखा के अफसरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रोड का काम जल्द ही पूरा करेंगे। अभी कई जगह पर ड्रेनेज, पानी, स्टॉर्म वाटर लाइन और अन्य काम करना बाकी है। इस कारण थोड़ी देरी हो गई है। गौरतलब है कि मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण 9 करोड़ रुपए में किया जा रहा है ताकि यातायात सुगम हो सके। काम के समय रहते पूरा न होने से लोगों को मिलने वाली सुविधा अब दुविधा बन गई है।

यातायात सुगम करने की प्लानिंग

शहर के मध्य क्षेत्र में यातायात को सुगम करने के लिए रोड चौड़ीकरण की प्लानिंग कर निगम ने काम शुरू किया। इसके तहत बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी रोड बन गई। राजबाड़ा पुलिस चौकी से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण शुरू किया गया, जिसका काम अभी अधूरा है। मरीमाता से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा तक रोड का काम कछुआ चाल से चल रहा है। ङ्क्षजसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ी रोड बनाने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जबकि स्मार्ट सिटी कंपनी ने सेंट्रल लाइन डालने के साथ रोड की दोनों तरफ बाधक निर्माण चिन्हित कर तोडफ़ोड़ के निशान लगा दिए हैं। अब निर्माण कब शुरू होगा पता नहीं। अगर यह सभी रोड समय रहते बन जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि सडक़ चौड़ी होने से यातायात जाम होने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।