इंदौर

India-Australia ODI: 1 घंटे में ही बिक गए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के टिकट, आज पाक से लड़ेगा भारत

-24 सितंबर को इंदौर में होगा मैच, एक घंटे में गैलरी के सभी टिकट बुक-भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के 15500 टिकट बिके-होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27 हजार

less than 1 minute read
Sep 10, 2023
India-Australia ODI

इंदौर। 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के लिए शनिवार शाम तक 15500 टिकट बिक गए। गैलरी के टिकट तो एक घंटे में ही बिक गए, लेकिन पैवेलियन के टिकट शाम तक बिकते रहे। इनसाइडर इन और पेटीएम पर टिकटों की बिक्री शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी। पैवेलियन के महंगे टिकट भी खरीदने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने देर नहीं की और 1 से डेढ़ घंटे बाद ही गैलरी के सारे टिकट बिकने की जानकारी वेबसाइट पर दी जा रही थी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में बैठक क्षमता लगभग 27 हजार है, सामान्य टिकटों की बिक्री के लिए लगभग 16-17 हजार टिकट ही रखे जाते हैं।

दो-तीन हजार स्टूडेंट और दिव्यांगों के लिए टिकट बिक्री के लिए रहते हैं। बाकि सीटों पर एमपीसीए, बीसीसीआइ, गेल पैवेलियन, अधिकारियों, राजनेताओं को पास बांटे जाते है। ऐसे में नाम मात्र के टिकटों की बिक्री कुछ ही समय में हो जाती है।

एशिया क्रिकेट: भारत और पाक में भिड़ंत आज

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ग्रुप मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजों की नजरें पाक के तेज गेंदबाजी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने की होगी। भारत का सुपर-4 में यह पहला और पाकिस्तान का दूसरा मैच है।

साइट क्रेश नहीं होने से मिली राहत

इस बार साइट क्रेश जैसी स्थिति नहीं बनी, लेकिन टिकट बुक करने में क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई। इंदौर में होने वाले इस वनडे मैच के लिए एमपीसीए ने सबसे सस्ता टिकट गैलरी का 524 और सबसे महंगा साउथ पैवेलियन फर्स्ट फ्लोर का 6273 रुपए का रखा था। सस्ते हो या महंगे टिकट क्रिकेट प्रेमियों ने कुछ ही समय में सारे खरीद लिए।

Published on:
10 Sept 2023 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर