
patrika
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को होने वाले टी-20 मैच के टिकट की बिक्री शुरू हो गई है, लेकिन पहले ही दिन मध्यप्रदेश क्रिके्रट एसोसिएशन से निर्धारित पोर्टल, ऐप और प्लेटफॉर्म पर टिकट खरीदने वालों को निराशा हाथ लगी। सुबह से ही बुकिंग के दौरान ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसकों को साइट और अन्य प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करने के दौरान ऑप्शन ब्लॉक मिला। ज्यादा दबाव के चलते साइट और प्लेटफॉर्म का सर्वर धीमी गति से चला, जिसके चलते समय पर बुकिंग नहीं हुई। हालांकि एमपीसीए की ओर से प्रशंसकों को निर्धारित अवधि में उपलब्ध टिकट प्रक्रिया अनुसार बुक करने और खरीदने संबंधी लिंक और टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सुझाए गए।
550 रुपए से शुरू हो रहा है टिकट
मालूम हो कि, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 4 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए 5 केटेगिरी में टिकट दर घोषित कर दी है। होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को 550 रुपये से लेकर 5940 रुपये तक खर्च करना पड़ेंगे। मैच के टिकट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवस्था पर काम हो रहा है। मोबाइल ऐप के साथ ही वेबसाइट से भी टिकट बुकिंग होगी और खरीदी जा सकेंगे। इस अहम अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक व्यक्ति को 4 टिकट दिए जाएंगे। स्टैंड के लिए एमपीसीए ने ईस्ट स्टैंड (निचला) के लिए 524 रुपये, ईस्ट स्टैंड फस्र्ट फ्लोर प्रीमियम के लिए 923 रुपये (ग्राउंड के लिए बंद पहली कुछ पंक्तियां), ईस्ट स्टैंड फस्र्ट फ्लोर के लिए 861 रुपये, ईस्ट स्टैंड दूसरी मंजिल के लिए 800 रुपये व 701 रुपये तय किए हैं।
प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट बुक कर सकता है
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मास्टरकार्ड टी-20 ट्रॉफी के तीसरे मैच की मेजबानी कर रहे मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने पवेलियन/गैलरी के टिकट दर की घोषणा की है साउथ पवेलियन लोअर के लिए टिकट की दर 4920 रुपये प्रति टिकट, पहली मंजिल के लिए 5904 रुपये और दूसरी और तीसरी मंजिल के लिए क्रमश: 5535 रुपये और 4305 रुपये होगी। बिक्री का तरीका ऑनलाइन होगा और प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट बुक कर सकता है।
Published on:
22 Sept 2022 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
