रेलवे ने 31 ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा शुरू, मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल में रेलवे ने एमएसटी की सुविधा की शुरू
इंदौर. देश में कोरोना संक्रमण की पहली लहर में रेलवे देवारा बंद की गई सुविधाओं को धीरे धीरे बाहल किया जा रहा है। अब रेलवे ने फिर से इन सुविधाओं को शुरू कर दिया है। यात्रियों को नई सुविधा का लाभ 14 जनवरी से ही मिलेगा। हालांकि इस सुविधा को कोरोना की तीसरी लहर के बीच शुरू किए जाने को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।
भारतीय रेल ने रतलाम मंडल में रेल यात्रियों को कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली अप-डाऊन सहित कुल 31 ट्रेनों में जनरल टिकट के साथ एमएसटी की सुविधा शुरू कर दी है। मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा बंद रहने से रोज अप डाउन करने वाले यात्रियों को महंगी यात्रा करनी पड़ रही थी। इस सुविधा को दोबारा 14 जनवरी से शुरू किया गया है।
इन ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा
- नागदा बीना नागदा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19341/19342)
- रतलाम भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19345/19346)
- नागदा उज्जैन नागदा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09553/09554)
- नागदा उज्जैन नागदा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09517/09518)
- रतलाम नागदा रतलाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09545/09546)
- डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर पैसेंजर स्पेशल डेमू ट्रेन (गाड़ी संख्या 09347/09348 )
- डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09535/09536)
- डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर पैसेंजर स्पेशल डेमू ट्रेन (गाड़ी संख्या 09547/09548)
- उज्जैन इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन (गाड़ी संख्या 09351/09352)
- उज्जैन इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन (गाड़ी संख्या 09353/09354)
- ओंकारेश्वर रोड डॉ अम्बेडकर नगर ओंकारेश्वर रोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09173/09174)
- रतलाम यमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05911/05912)
- मंदसौर उदयपुर मंदसौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05835/05836)
- मंदसौर कोटा मंदसौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05833/05834)
- वडोदरा दाहोद पैसेंजर स्पेशल मेमू (गाड़ी संख्या 09317)
- वड़ोदरा कोटा वडोदरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05831/05832)
इस सुविधा का लाभ पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा जो पश्चिम रेलवे के अतिरिक्त अन्य जोन के स्टेशनों तक जाती हैं। हालांकि मासिक सीजन टिकट धारकों के लिए गाडियों में अलग से कोच नहीं होगा उनको अनारक्षित कोच में ही यात्रा करनी होगी। आरक्षित कोचों में एमएसटी धारकों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी है, जिनमें एमएसटी की सुविधा मिलेगी।