इंदौर

गर्मियों में कन्फर्म टिकट की टेंशन खत्म, इन 4 रूट पर चलेंगी ‘स्पेशल ट्रेनें’

-गर्मी की छुट्टियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय...

2 min read
May 12, 2023
Special Train

इंदौर। गर्मियों की छुट्टियों में घर जाने के लिए कंफर्म टिकट की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। गर्मी की छुट्टी को देखते हुए भारतीय रेल की ओर से कई समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने पुणे, वैष्णोदेवी, दानापुर और भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। जानिए कब चलेगी कौन सी ट्रेन...

यहां देखें पूरी लिस्ट

- गाड़ी संख्या 09324 इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 18 मई से 29 जून तक इंदौर से प्रति गुरुवार सुबह 11.15 बजे चलकर प्रति शुक्रवार दोपहर 03.10 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 19 मई से 30 जून तक पुणे से प्रति शुक्रवार सुबह 5.10 बजे चलकर शुक्रवार को रात 23.55 बजे इंदौर पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 और 25 मई गुरुवार को इंदौर से रात 23.30 बजे चलकर प्रति शनिवार को रात 00.30 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09322 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 20 और 27 मई शनिवार को श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा से दोपहर 3.50 बजे चलकर रविवार सुबह 07.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 09341 डॉ. आंबेडकर नगर-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 26 जून तक डॉ. आंबेडकर नगर से प्रति सोमवार दोपहर 14.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशन से होते हुए प्रति मंगलवार शाम 16.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09342 दानापुर-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस, 16 मई से 27 जून तक दानापुर से प्रति मंगलवार शाम 18.45 बजे चलकर प्रति बुधवार शाम 18.45 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 09325 इंदौर-भिवानी द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 30 जून तक प्रति सोमवार व शुक्रवार इंदौर से शाम 19.20 बजे चलकर प्रति मंगलवार व शनिवार को दोपहर 13.05 बजे भिवानी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09326 भिवानी-इंदौर 16 मई से 1 जुलाई तक प्रति मंगलवार एवं शनिवार को भिवानी से दोपहर 14.50 बजे चलकर प्रति बुधवार-रविवार को सुबह 08.30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

Published on:
12 May 2023 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर