सिंदूरी शाम… ये दृश्य बिलावली तालाब का है…दिनभर की गुलाबी ठंड के बाद शाम ढ़लते ही सूरज पानी के रास्ते धरती से मिलने सिंदूरी ओढऩी
सिंदूरी शाम... ये दृश्य बिलावली तालाब का है... ऐसा लग रहा है मानो, दिनभर की गुलाबी ठंड के बाद शाम ढ़लते ही सूरज पानी के रास्ते धरती से मिलने सिंदूरी ओढऩी लेकर निकला है।