19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मर्डर-सुसाइड के बीच उलझी कहानी, सामने आया मौत से पहले का ऑडियो

कैच न्यूज के पास सात मिनट एक सेकंड की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिससे साबित होता है कि उसके दोस्त अमित ने पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

May 03, 2016

Pooja

Pooja

इंदौर/दिल्ली। इंदौर की पत्रकार पूजा तिवारी की रविवार देर रात फरीदाबाद में अपार्टमेंट की छत से गिरने से मौत हो गई। जी मीडिया के डिजिटल प्लेटफॉर्म डीएनए के लिए काम कर चुकी पूजा की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है।

मौत के वक्त हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर अमित वशिष्ठ और पूजा की दोस्त व इंदौर की पत्रकार अमरीन खान मौके पर मौजूद थी। पत्रिका समूह की न्यूज वेबसाइट कैच न्यूज डॉट कॉम को मौत से ठीक पहले का एक ऑडियो मिला है। ऑडियो से साफ होता है कि पूजा और इंस्पेक्टर अमित करीबी दोस्त थे और घटना से ठीक पहले दोनों में जमकर लड़ाई भी हुई थी। ऑडियो से प्रथम दृष्टया यह तय होता है कि पूजा की मौत आत्महत्या नहीं थी

मामले को दबाने में जुटी पुलिस
तमाम सबूतों के बावजूद हरियाणा पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है। घटना की चश्मदीद अमरीन ने बयान में कहा है कि पूजा ने छलांग लगाई तब मौके पर अमित वशिष्ठ भी मौजूद थे। इसके बावजूद पुलिस ने अमित का बयान तक नहीं लिया।

धोखाधड़ी के मामले में फंसी थी
पूजा और उनके पत्रकार दोस्त अनुज मिश्रा पर मार्च में ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। डॉक्टर अर्चना गोयल ने आरोप लगाया था कि दोनों ने एक स्टिंग ऑपरेशन करके 2 लाख रुपए मांगे थे। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूजा और अनुज की कंपनियों को नोटिस भेजा था, लेकिन दोनों ही मीडिया हाउस ने इन्हें अपना पत्रकार मानने से इनकार कर दिया। इस वजह से भी पूजा तनाव में चल रही थी।

अमित ने किया था आत्महत्या के लिए मजबूर
कैच न्यूज के पास सात मिनट एक सेकंड की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिससे साबित होता है कि अमित ने पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। हालांकि इस ऑडियो की वैधता साबित होना अभी बाकी है। यह ऑडियो 'कैच' को पूजा के एक दोस्त भरत गुप्ता ने दिया है। भरत गुप्ता का आरोप है कि रविवार रात अमित वशिष्ठ के कहने पर पूजा ने उन्हें फोन किया। पूजा ने कहा कि अमित मुझ पर शक कर रहा है और झूठे इल्जाम लगा रहा है।

भरत ने बताया अमित भी बीच-बीच में फोन पर मुझसे बात कर रहा था और पूजा सफाई दे रही थी। इसी दौरान फोन कट गया और कुछ देर बाद ही पूजा की अपार्टमेंट से गिरकर मौत हो गई। इसके बाद अमरीन और अमित पूजा को घायल अवस्था में एशियन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। भरत का कहना है कि पूजा और अमित के बीच अकसर मारपीट होती थी। ख़ुदकुशी से ठीक पहले भी ऐसा ही हुआ था।

ये भी पढ़ें

image