1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा महिलाएं भी मनचलों के निशाने पर

पड़ोसी और परिचित ही कर रहे हैं परेशान

2 min read
Google source verification
छेड़छाड़ से जग गए दंपती तो आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

छेड़छाड़ से जग गए दंपती तो आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

इंदौर।
खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी में एक शादीशुदा महिला के साथ मोहल्ले के ही मनचले ने छेड़छाड़ की। महिला के पति ने इसका विरोध किया तो मनचले ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट की। इसके अलावा छेड़छाड़ के दो अन्य मामले भी सामने आए।
मालवीय नगर के पास कृष्णबाग कॉलोनी में रहने वाली शादीशुदा महिला रात करीब आठ बजे घर के बार थी, तभी पास में रहने वाले अरबाज नामक युवक ने उसे देखकर सीटी बजाई और अश्लील इशारे किए। महिला ने दरवाजा बंद कर लिया। पति के आने के बाद उसे पूरा किस्सा बताया। पति उसकी मां निखार को समझाने के लिए अरबाज के घर गया तो अरबाज ने बहन ईलू उर्फ निसार और सिम्मी के साथ मिलकर गालीगलौज और मारपीट शुरू की।
घर में घुसकर महिला से हरकत
बाणगंगा थाना के बादल के भट्टा में मनचले शुभम पिता हरिकिशन वर्मा ने घर में घुसकर शादीशुदा महिला के साथ गलत हरकत की। वह पड़ोस में ही रहता है। कल महिला के पति के काम पर जाने के बाद दिन में करीब ढाई बजे खिड़की के रास्ते घर में घुस गया और महिला को पकड़कर जबर्दस्ती करने की कोशिश करने लगा। पुलिस प्र्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
छेड़छाड़ के बाद बच्चे को मारने की धमकी
पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के छत्रीबाग में रवि पिता बंशीलाल कुश्माकर नामक युवक ने मोहल्ले की ही शादीशुदा महिला को प्रपोज किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। कल शाम करीब साढ़े पांच बजे के करीब महिला के घर पहुंचा और प्यार का इजहार करते हुए जबर्दस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर महिला के बच्चे को खत्म करने की धमकी देकर चला गया।
इलाज के बहाने लेजाकर दुष्कर्म की कोशिश
संजय नगर पांच महुआ सिमरोल की एक शादीशुदा महिला के साथ रिश्तेदार ने ही दुष्कर्म का प्रयास किया। नयागांव में रहने वाला भूरा भील उसे इलाज के लिए बाइक पर बैठाकर ले गया। मेंमदी रोड पर बाइक रोककर झाडिय़ों में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। महिला के चिल्लाने पर भाग गया। पुलिस सिमरोल ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ और अपहरण का प्रकरण दर्ज किया।