इंदौर. इंदौर कलेक्ट्रेट में पीड़ितों की सुनवाई कर इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कई लोगाें को राहत पहुंचाई। कलेक्टर की जनसुनवाई में करीब दो दर्जन से अधिक मामले पहुंचे। इसमें कई मामलों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेज दिया गया। इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सभी विभागों को जल्द से जल्द पीड़ितों को राहत पहुंचाने के आदेश दिए हैं।