
उदयपुर की तरह हुए अमरावती हत्याकांड में सामने आया इंदौर का यह कनेक्शन
इंदौर. उदयपुर हत्याकांड के बाद चर्चा में आए अमरावती के दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की हत्या के मास्टरमाइंड इरफान के मामले में इंदौरी कनेक्शन जुड़ गया है। पूछताछ में अमरावती पुलिस के सामने यह तथ्य आया कि आरोपी के खिलाफ इंदौर में बलात्कार का केस दर्ज हुआ था जिसमें वह फरार चल रहा है।। महाराष्ट्र पुलिस नेे एनआइए को जानकारी दी लेकिन यहां पुलिस को अभी सूचना नहीं मिली है।
अमरावती पुलिस ने उमेश की हत्या के मामले में इरफान के साथ ही अन्य आरोपियों को पकड़ा है। इरफान से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उस पर इंदौर में बलात्कार व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज है। इरफान दवा व्यापारी की हत्या का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। भाजपा नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में की गई एक पोस्ट को लेकर दवा व्यापारी की हत्या की बात सामने आई है। अमरावती पुलिस पूछताछ कर रही है। इरफान का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला तो इंदौर में केस दर्ज होने की बात सामने आई लेकिन पुष्टि नहीं हुई। अमरावती सिटी कोतवाली प्रभारी नीलीमा अरज का कहना है, हमने सारी जानकारी एनआइए को दे दी है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र का कहना है कि उनसे महाराष्ट्र पुलिस ने संपर्क नहीं किया है। वहां से जानकारी आती है तो आगे जांच करेंगे।
गौरतलब है कि उदयपुर में नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने वाले कन्हैयालाल की दो आरोपियों ने हत्या कर दी थी। आरोपियों ने हत्या का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया था। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और जांच के दौरान अमरावती केस भी सामने आ गया।
Published on:
05 Jul 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
