
महिला फोन पर लेती थी ब्राउन शुगर का ऑर्डर, सप्लाय करने पहुंची तो सामने थी पुलिस फिर...
इंदौर. हीरा नगर पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाली एक महिला को पकड़ा है। फोन पर ऑर्डर लेने के बाद वह नशा सप्लाय करने जाती। वह राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर यहां पर बेचती थी। टीआइ हीरा नगर राजीव सिंह भदौरिया ने बताया, शुक्रवार को इलाके में माउंट कारमेल स्कूल के पास से सुनीता चौबे (48) निवासी श्याम नगर मेन को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास स्टील के डिब्बे में पुडिया में रखी तीन ग्राम ब्राउन शुगर मिली। उससे पूछताछ में पता चला कि राजस्थान में प्रतापगढ़ से वह ब्राउन शुगर लेकर आती है। यहां पर पुडिय़ा बनाकर 700 रुपए में वह उसे बेचती है। फोन पर उसके ग्राहक तय है।
फोन पर ऑर्डर मिलने के बाद अलग-अलग जगह पर ग्राहक को बुलाकर वह पुडिय़ा सप्लाय करती। पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली है। यहां से भी ब्राउन शुगर मिली। पता चला है कि कुछ समय से उसने नशा बेचना शुरू किया है। उसका कोई पुराना रिकॉर्ड अभी नहीं मिला है। इसकी जानकारी पुलिस ले रही है। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उसे रिमांड पर लेकर पुलिस ब्राउन शुगर खरीदने व बेचने वालो की जानकारी ले रही है।
Published on:
24 Nov 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
