
मेटाडोर की टक्कर से युवक की मौत
इंदौर. लसूडिय़ा इलाके में ट्रक की टक्कर में दंपत्ति की मौत हो गई। दोनो अपने बेटे की शादी के लिए खरीदी करने व कार्ड बांटने के लिए इंदौर आए थे। घटना के बाद नाराज लोगो ने बायपास पर चक्काजाम भी कर दिया था। लसूडिय़ा इलाके में बुधवार रात बाइक से जा रहे इकबाल खान (50) व पत्नी शकीला खान (45) निवासी देवास जा रहे थे। अरडिया बायपास पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे आने से शकीला की मौके पर ही मौत हो गई थी। इकबाल को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात 12.30 बजे इकबाल ने भी दम तोड़ दिया। इकबाल की देवास में किराना दुकान है। बड़े बेटे इमरान की फरवरी में शादी होने वाली है। शादी की खरीदी करने व कार्ड बांटने के लिए दंपत्ति बुधवार को इंदौर पहुंचे थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया। घटना के बाद नाराज लोगो ने बायपास पर चक्काजाम कर दिया था। मौके पर सीएसपी पंकज दीक्षित, टीआई लसूडिय़ा संतोष दूधी मौके पर पहुंचे। काफी समझाइश के बाद लोगो को वहां से हटाया गया। इस दौरान बायपास पर जाम भी लग गया। गुरूवार को दंपत्ति का एमवाय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ। हादसे के चलते पूरा परिवार गमगीन था। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त किया था। ट्रक ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग निकला था। लसूडिय़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
Published on:
31 Jan 2019 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
