20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन पर पहुंचाता यह ऑर्डर, पुलिस भी रह गई हैरत में

परदेशीपुरा पुलिस ने पकड़ा, फोन करने पर आ जाता नशा देने

less than 1 minute read
Google source verification
crime

फोन पर पहुंचाता यह ऑर्डर, पुलिस भी रह गई हैरत में

इंदौर. परदेशीपुरा पुलिस ने गांजे के साथ एक युवक को पकड़ा। वह गरीब बस्तियों में पुडिय़ा बनाकर युवाओं को नशा सप्लाए कर रहा था। वह फोन आने पर गांजा सप्लाए करने के लिए पहुंच जाता। कई दिन से पुलिस उस पर नजर रख रही थी।

टीआई परदेशीपुरा सुधीर अरजरिया ने बताया रविवार को पुलिस ने सोनू (37) पिता भागीरथ कुशवाह निवासी सर्वहारा नगर को २ किलो गांजे के साथ पकड़ा। एसआई राजललन मिश्रा, सिपाही गोविंद द्विवेदी को सूचना मिली थी कि वह इलाके में कुछ समय से गांजा बेच रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अधिकतर गरीब बस्तियों में पुडिय़ा बनाकर गांजा बेचता। पुडिय़ा की कीमत 50 रुपए से 500 रुपए है। वह ज्यादातर युवा वर्ग के लोगो को नशा बेचता। नियमित ग्राहको को उसने अपना मोबाइल नंबर दे रखा था। फोन कर वे बुलाते तो उनकी बताई जगह पर जाकर भी वह नशा दे आता। उसने अपना रुटीन तय कर रखा था। मजदूर चौक पर सुबह 9 बजे वह पहुंच जाता। वहां से 11 बजे कुलकर्णी भट्टा व भागीरथपुरा में घूमता। इसके बाद वह नगर निगम के आसपास शाम तक रहता। यहां पर कई मैजिक वालों को वह नशा बेचता। रात 8 बजे बाद वह घर चला जाता। बतातें है कि करीब एक महीने से ही वह नशा बेचने लगा था। उसका कहना है कि बड़वाह के पास से वह नशा लेकर आता है। इस जानकारी की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी निकाल रही है। इसके आधार पर नशा खरीदने वालों की भी धरपकड़ पुलिस करेंगी। उसके खिलाफ परदेशीपुरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।