
सकोरे बांटकर किया एनिमल हेल्पलाइन संभालने वालो को सम्मान
इंदौर. कनाडिय़ा थाना परिसर में शुरू हुई एनिमल हेल्पलाइन को एक साल पूरा हुआ। हेल्पलाइन के लिए काम करने वाले पुलिसकर्मियों व अन्य लोगो को सकोरे देकर सम्मानित किया गया। कई संस्थाओं ने एम्बुलेंस देने के साथ बीमार पशुओं के इलाज में मदद की बात कही।
पुलिस ने देश की पहली एनिमल हेल्पलाइन की कनाडिय़ा थाने में शुरूआत की थी। गुरूवार को इसे एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पद्मश्री जनक पलटा ने कहां उन्हें पुलिस के इस प्रयास की जानकारी नहीं थी। पुलिस इस तरह पशुओं की कानून के तहत रक्षा कर रही है। रोटरी क्लब ने हेल्पलाइन को एक एम्बुलेंस देने की बात कही। साथ ही रिटायर वेटनरी डॉक्टर ने बीमार पशुओं का निशुल्क इलाज करने की बात कही। इस मौके पर एसपी पूर्व मो. युसूफ कुरैशी ने कहां कि लोग तो अपनी परेशानी बता देते है लेकिन पशुओं पर होने वाले अत्याचार सामने नहीं आते। ऐसे में पुलिस का एक संवेदनशील प्रयास है कि ऐसे अत्याचार को रोका जाए। लोगो को भी चाहिए कि वे ऐसे मामलो में जागरुक रहे।
कार्यक्रम में एडीएम दिनेश जैन ने मौजूद लोगो को मतदान करने का संकल्प दिलाया। साथ ही हेल्पलाइन के लिए काम करने वाले विनोद एएसआई राकेश मिश्रा ,एएसआई विष्णु चौहान, सिपाही अंजनी कुमार तिवारी, हैड कांस्टेबल कमल सिंह चौहान, व अन्य लोगो को सकोरे देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हेल्पलाइन के नोडल अधिकारी एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीएसपी खजराना एसकेएस तोमर, टीआई अनिल सिंह चौहान मौजूद रहे। एएसपी ने इस मौके पर हेल्पलाइन द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। हेल्पलाइन पर एक साल में पशुओं पर अत्याचार की ५०० शिकायतें आई है।
Published on:
04 Apr 2019 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
