
हॉर्न बजाकर कर रहा था परेशान, फटकार लगी तो भागा
इंदौर. गाड़ी से जा रही युवती की रिक्शा से पीछा कर ड्राइवर छेड़छाड़ करने लगा। कभी गाड़ी का हॉर्न बजाता तो कभी सिटी बजाने लगता। युवती ने विरोध किया तो उसे गाली देने लगा। गाड़ी के नंबर से पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
अनूप नगर इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय युवती अपनी स्कूटी पर जा रही थी। वह हॉस्टल में रहती है और निजी कंपनी में काम करती है। शनिवार सुबह 10.30 बजे वह बंगाली चौराहा जाने के लिए निकली। रिंग रोड पर खजराना चौराहे से वह आगे बढ़ी तो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर उसकी स्कूटी के पीछे चलने लगा। पहले उसने युवती को देखकर कमेंट्स शुरू किए। ये देखकर युवती तेजी से गाड़ी चलाकर जाने लगी। तब रिक्शा ड्राइवर उसके पीछे लग गया। वह युवती को देखकर जोर से गाना गाने लगा। फिर उसने सिटी बजाई। युवती ने उसे नजर अंदाज किया तो वह रिक्शा का हॉने बजाने लगा। उसकी हरकत से परेशान होकर युवती ने उसे फटकारा तो रिक्शा ड्राइवर गाली देने लगा। युवती ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो वह गाड़ी लेकर भाग निकला। रिक्शा का नंबर युवती ने देख लिया था। खजराना थाना पहुंचकर उसने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया।
गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले रिक्शा ड्राइवर धर्मेंद्र (19) पिता नारायण कनेरिया निवासी बिचौली हप्सी काकंड को पकड़ा। टीआई खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले में धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ बॉड ओव्हर की कार्रवाई की गई। धर्मेंद्र का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करवाने की भी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
29 Apr 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
