13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार ने बाइक व ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर

पलासिया इलाके की घटना, एक की मौत व तीन लोग हुए घायल

2 min read
Google source verification
crime

तेज रफ्तार कार ने बाइक व ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर

इंदौर. पलासिया इलाके में तेज रफ्तार कार सवार युवकों ने पहले एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद भी कार नहीं रूकी और एक रिक्शा से जा टकराई। टक्कर के बाद कार व रिक्शा दोनो कई पलटिया खा गए। रिक्शा चालक की मौत की बात कही जा रही है। फिलहाल वह पुलिस को नहीं मिल पाया है जबकि कार सवार एक युवक सहित तीन लोग घायल हुए है। प्रभारी टीआई पलासिया औंकारसिंह भदौरिया ने बताया कि शनिवार रात १० बजे बंगाली चौराहे से एक कार खजराना तरफ जा रही थी। उसने बाइक से जा रहे राम रघुवंशी निवासी सुदामा नगर को टक्कर मार दी। गाड़ी से गिरने पर काफी दूर तक वे घिसटते चले गए। इसके बाद आगे चल रहे ऑटो रिक्शा को कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद रिक्शा कई पलटिया खा गया वही कार भी आगे जाकर पलट गई। घटना के चलते अफरातफरी की स्थिति बन गई। रिक्शा में ड्राइवर के अलावा शहजाद पिता मो. सलीम (३५) निवासी खजराना सवार थे। रिक्शा चालक की मौत की बात कही जा रही है। फिलहाल वह पुलिस को नहीं मिल पाया है। शहजाद को एमवाय अस्पताल भिजवाया गया। वह छावनी में फल फ्रूट का ठेला लगाता है। घर जाने के लिए वह रिक्शा में सवार हुआ था। फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं था। बाइक सवार राम को भी एमवाय अस्पताल भेजा गया। राम ने बताया कि वह खजराना मंदिर में चल रहे सुंदरकांड पाठ में शामिल होने जा रहे थे। उनके मंडल के लोगो ने पाठ का आयोजन किया था। पुलिस ने मौके से रिक्शा, कार व बाइक को पलासिया थाने भिजवाया। ऑटो रिक्शा चालक के शव को एमवाय अस्पताल में रखवाया गया। ऑटो रिक्शा के नंबर से अब उसकी पहचान की कोशिश पुलिस कर रही है। पार्टी मनाकर आ रहे थेभदौरिया ने बताया कि कार राज ठाकुर की है। कार में सवार याकिब निवासी राजीव आवास विहार को भी टक्कर मारी। उसे एमवाय अस्पताल भेजा गया। कार में बैठे पिंटू निवासी मालवीय नगर को पुलिस ने पकड़ा। उसने बताया कि वे लोग कनाडिय़ा इलाके से पार्टी मनाकर लौट रहे थे। कार चला रहा युवक घटना के बाद भाग निकला।