16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेवल्स संचालक ने हज पर खिदमत के नाम पर दिया धोखा

तुकोगंज थाने पर की शिकायत, पासपोर्ट व रुपए लेकर करता रहा टालमटोल

2 min read
Google source verification
crime

ट्रेवल्स संचालक ने हज पर खिदमत के नाम पर दिया धोखा

इंदौर. तुकोगंज इलाके के एक ट्रेवल्स संचालक ने कई युवकों से हज यात्रियो की मदद के लिए भेजने के नाम पर ठगी की। जब उन्होंने पासपोर्ट व एयर टिकट नहीं मिले तो गड़बड़ी लगी। पुलिस को मामले की शिकायत की गई है। ट्रेवल्स कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

एमजी रोड पर ट्रैंजर आईलैंड के सामने अलमक्का ट्रेवल्स का ऑफिस है। पीडि़त मो. शादाब खान निवासी खजराना ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उसने अपना पासपोर्ट व बीस हजार रुपए ट्रेवल्स पर जमा करवाए। उससे एक फॉर्म भरवाया गया था। हज यात्रा के लिए तीन महीने तक उसे मक्का में रहकर यात्रियो की खिदमत करना थी। इसके एवज में वहां पर 1200 रीयल (करीब 26 हजार रुपए) सैलेरी मिलती है। वहां जाकर हज यात्रियों की मदद व खिदमत करने के लिए देशभर से काफी संख्या में युवक जाते है। वहां जाने व आने के एयर टिकट व वीजा के नाम पर 20 हजार रुपए लिए गए। कई दिन से ट्रेवल्स वाले टिकट व वीसा सहित पासपोर्ट देने में टालमटोली करते रहे। शादाब के मुताबिक शहर के करीब ४०० युवकों ने ट्रेवल्स पर फॉर्म भरे थे। सभी लोग लगातार चक्कर लगाते रहे। गुरूवार तक ट्रेवल्स संचालक मजहर फोन पर सभी से बात की। शुक्रवार को पासपोर्ट व एयर टिकट देने की बात मजहर ने की थी। शुक्रवार को उसके दोनो फोन बंद हो गए। युवक जब ट्रेवल्स के ऑफिस पहुंचे तो वहा काम करने वाली तीन युवतियां कोई जबाव नहीं दे पाई। इसी के बाद युवकों ने डीआईजी ऑफिस पर शिकायत की। वहां से उन्हें तुकोगंज थाने भेजा गया। टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि ट्रेवल्स कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

इस मामले में पीडि़तो के पासपोर्ट भी ट्रेवल्स एजेंसी के पास है। ऐसे में उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपने पासपोर्ट को लेकर ही है।