
VIDEO: काम की तलाश करते हुए करने लग गए ये काम, फिर पहुंच गए हवालात,VIDEO: काम की तलाश करते हुए करने लग गए ये काम, फिर पहुंच गए हवालात,VIDEO: काम की तलाश करते हुए करने लग गए ये काम, फिर पहुंच गए हवालात
इंदौर. विदिशा से काम की तलाश में आए दो युवको ने चोरी करना शुरु कर दिया। इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर ये लोग धावा बोलते। कुछ किराना दुकानो से भी दिनचर्या का सामान इन्होंने चुराया। तीन चोरी की वारदातो का खुलासा हुआ है।
एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया, बाणगंगा पुलिस ने महेंद्र सिंह राजपूत (24) निवासी भागीरथपुरा, हरिओम धाकड़ (21) निवासी कुशवाह नगर को पकड़ा। दोनो मूलत लटेरी, विदिशा के है। इन्होंने 25 अक्टूबर को कुशवाह नगर में यूपी बिहार इंटरप्राइजेस में चोरी की थी। यहां से 13 नए मोबाइल चुराए थे। सीएसपी निहित उपाध्याय, टीआई बाणगंगा इंद्रमणि पटेल की टीम ने दोनो को मोबाइल बेचने का प्रयास करते हुए पकड़ा। दोनो आरोपी काम की तलाश में इंदौर आए थे। यहां पर काम नहीं मिला तो चोरी करने लगे। इस दुकान के अलावा प्रिंस नगर व बाणगंगा मेन रोड पर दो चोरी की वारदात का माल जब्त किया। इन लोगो के निशाने पर इलेक्ट्रानिक्स व किराना दुकान रहती। तीन-चार किराना दुकान से भी मौका मिलने पर दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाला सामान इन्होंने चुराया। ये लोग चोरी कर विदिशा भाग जाते। वहां पर चोरी का माल बेचकर फिर लौट आते। इस तरह ये अपनी दिनचर्या के लिए जरुरी रुपए का इंतजाम करते थे।
आरोपियों के पास से 13 मोबाइल, 4 एलईडी टीवी बरामद हुए। दोनो ने अब तक बाणगंगा इलाके में 15 चोरी की वारदात कबूल की है। दोनो से अन्य वारदातो को लेकर पूछताछ की जा रही है। इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।
Published on:
08 Nov 2019 11:45 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
