इंदौर।देवास नाका स्थित एसडीए कंपाउंड की दवा कंपनी के गोदाम में मंंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे आग लग गई। दवा कंपनी एससी जॉनसन कंपनी प्रोडेक्ट लिमिटेड के गोदाम में दवाइयां भरी हैं। गोदाम से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
लगा रहा ताला
कुछ ही देर में पहुंचे कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया शुरू किया। गोदाम के शटरों में ताले लगे होने की वजह से आग बुझाने का काम जल्दी शुरू नहीं किया जा सका। जिससे आग अंदर ही अंदर धधकती रही। इससे दमकल कर्मियों को भी काफी दिक्कत आई।
जेसीबी की मदद से तोड़ी शटर
बाद जेसीबी की मदद से शटर तोड़ी गई जिसके बाद आग बुझाने में तेजी आई। आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं भर गया है। फिलहाल अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं।