
इंदौर सोना-चांदी के भाव - 31-1-2022
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कमी आने से घरेलू बाजार में भी सोना 100 रुपए नरम रहा। चांदी में मजबूती रही। कामेक्स पर सोना 1791.60 डॉलर प्रति औंस व चांदी 22.57 डॉलर प्रति औंस पर रही। बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 49400 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी (एसए) 62650 रुपए प्रति किलो। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 49350 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 62550 रुपए किलो रही।
विदेशों के मंदे समाचार आने तथा मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सराफा बाजार में सोने के भाव 400 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 3300 रुपए प्रति किलो घट गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1830 से घटकर 1791 डॉलर प्रति औंस रह गए। विदेशों में आई नरमी तथा आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर होने से सोना भाव 49750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। सोने में नरमी का रुख होने के बावजूद बिकवाली कमजोर होने से 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 40500 रुपए पर टिके रहे। विदेशों में चांदी के भाव 2440 से घटकर 2250 सेंट प्रति औंस रह गए। विदेशों में आई नरमी तथा औद्योगिक मांग घटने से चांदी हाजिर के पिछले सप्ताह के मुकाबले घटकर 62650 रुपए प्रति किलो रह गया। पिछले सप्ताह ऊपर में चांदी 65100 किलो बिकी थी। सटोरिया लिवाली के अभाव में चांदी वायदा भी 64800 से घटकर 61400 रुपए पर आ गया। चांदी में आई गिरावट के बावजूद बिकवाली कमजोर होने से चांदी सिक्का के भाव 750 रुपए प्रति नग पर मजबूत रहे।
केडिया एडवाइजरी के मुताबिक आज के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा में 47,750 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 47,550 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सोने के इस सौदे के लिए 47,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 60,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 61,600 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदे का सौदा साबित हो सकती है। चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 62,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं।
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज के मुताबिक इंट्राडे में रूष्टङ्ग पर सोना फरवरी वायदा में 47,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है। सोने के इस सौदे के लिए 47,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 60,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 60,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।
Published on:
31 Jan 2022 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
