1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO में देखिए सुपर कॉरिडोर में भरे पानी में डूबी यात्रियों से भरी मिनी बस

कर्मचारियों को लेने आई स्टाफ मिनी बस तेज बहाव के बीच निकलने की कोशिश कर रही थी, इस बीच बस ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से में बने गड्ढे में भरे पानी में डूब गई।

less than 1 minute read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर में हो रही बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है। सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और इसी बीच शहर के सुपर कॉरिडोर के गांधी नगर इलाके और एमआर-10 वाले हिस्से में यात्रियों से भरी एक मिनी बस गड्ढे में भरे पानी में उतर गई। घटना के वक्त बस में करीब 15 लोग सवार थे जो एक कंपनी के कर्मचारी है। जिन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है।

सुपर कॉरिडोर पर गड्ढे में डूबी मिनी बस
सुपर कॉरिडोर के गांधी नगर क्षेत्र और एमआर-10 वाले हिस्से में पानी भर हुआ था इसी कारण आवाजाही भी प्रभावित हो रही थी। इसी बीच कंपनी के कर्मचारियों को लेकर आई मिनी बस के ड्राइवर ने तेज बहाव के बीच से बस को निकालने की कोशिश की और इसी बीच बस ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से में बूने गड्ढे में जा गिरी। जिस गड्ढे में बस गिरी उसमें 6-7 फीट पानी होने की बात सामने आई है जिसमें बस डूब गई। बस में पानी भरते ही बस में सवार कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई।

देखें वीडियो-

बस में सवार सभी लोग सुरक्षित
राहत की बात है कि बस के गड्ढे में गिरकर डूबने के दौरान बस में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाई। स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए और एक एक बस में सवार सभी लोगों को पहले मिनी बस की छत पर फिर वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। गड्ढे में बस के डूबने और उसमें सवार लोगों के रेस्क्यू का मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-