13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive : तांत्रिक के हाथ में तलवार, सामने महिला, मंत्रों की गूंज और फिर…

अहीरखेड़ी श्मशान में हुई डरावनी घटना, रहवासियों ने बुलाई पुलिस

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jul 07, 2018

manav bali

Exclusive : तांत्रिक के हाथ में तलवार, सामने महिला, मंत्रों की गूंज और फिर...

इंदौर. अहीरखेड़ी स्थित श्मशान में एक परिवार द्वारा तांत्रिक क्रिया कराने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। रहवासियों को मानव बलि की आशंका हुई तो उन्होंने पहले तो जमकर हंगामा किया, फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने श्मशान से कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित अहीरखेड़ी कांकड़ पर स्थित श्मशान पर देवास निवासी राजा पांडे (जो एक सप्ताह से श्रद्धा पैलेस में अपनी बहन के यहां रह रहा है) गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे अपने परिजन के साथ श्मशान स्थित भैरवनाथ मंदिर में पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने पहले भैरवनाथ की पूजा- अर्चना की और यहां खाना बनाया, इसके बाद तांत्रिक क्रियाएं भी कीं।

फलिया लेकर दौड़ा

रहवासी जतन और बल्लू ने बताया, पूजा-अर्चना के दौरान दो महिलाओं ने एक महिला को पकड़ रखा था। एक आदमी कुछ मंत्र पढ़ रहा था और तांत्रिक क्रिया करता दिखाई दिया। उसके हाथ मे फलिया (तलवार की तरह दिखाई देने वाला हथियार) था। शोर गुल और किसी अनहोनी की आशंका के चलते कुछ और लोग वहां पहुंचे तो वह व्यक्ति फलिया लेकर मारने दौड़ा। इस बीच विवाद भी हुआ। लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर आई और यहां से राजा और उसके दोस्त कैलाश चौहान को लेकर थाने पहुंंच गई।

श्मशान में हर रात होती हंै तांत्रिक क्रियाएं

रहवासियों ने बताया कि श्मशान में तकरीबन हर रात तांत्रिक क्रिया और काला जादू, टोने-टोटके जैसी गतिविधियां होती हैं। पास में बच्चों का भी श्मशान है, जहां उन्हें दफनाया जाता है। यहां हमेशा अंधेरा रहता है। श्मशान में भैरवनाथ का मंदिर है और पीछे नाला बहता है। रहवासी मुकेश मामा ने बताया कि यहां पर अंधेरा होने से संबंधित शिकायत स्थानीय पार्षद से भी की जा चुकी है। वहीं, यहां होने वाली तांत्रिक गतिविधियों की शिकायत पहले भी सीएम हेल्प लाइन व अन्य अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मैं तो पहले ही चला गया था : चौहान

कैलाश ने तांत्रिक क्रिया करने की हामी भरी, पर बलि देने से मना किया। उसने बताया, वह पहले ही यहां से चले गया था। खाना खाने के लिए आया था, इसलिए ज्यादा नहीं पता।

- श्मशान में तांत्रिक क्रिया की जा रही है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की, मानव बलि जैसा कोई मामला नहीं था। प्रकरण दर्ज नहीं किया है, जांच कर उन्हें छोड़ दिया गया।
आरएनएस भदौरिया, थाना प्रभारी, द्वारकापुरी थाना