
लड़का-लड़की थाने में थे साथ-साथ, फिर पटरी पर मिला लड़के का शव, आधी रात से शुरू हुआ हंगामा
इंदौर. 23 साल का लड़का और 17 साल की लड़की अचानक गायब हो गए थे, परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला, एक दिन अचानक वे दोनों थाने पहुंचे और सरेंडर कर दिया, इसके बाद लड़के का शव ट्रेन की पटरी पर मिला, ऐसे में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लडक़ी के परिजनों से सांठगांठ कर लड़के को पटरी पर फेंक कर मार दिया, जिस पर थाने में देर रात तक हंगामा मचा। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
जानकारी के अनुसार मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक 17 साल के किशोर की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में शनिवार रात लसूडिय़ा थाने में जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित परिजनों ने बेरीकेट्स लगाकर देर रात करीब 12.30 बजे चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही रूक गई थी और परिजन चीख-चीख कर पुलिस पर अपने बेटे को मार देने का आरोप लगा रहे थे।
परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए देर रात हंगामा करने के बाद भी रात 1 बजे तक कोई पुलिस अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। परिजनों के मुताबिक, किशोर एक किशोरी के साथ 23 अप्रैल को लापता हुआ था। दोनों ने शनिवार को थाने पहुंचकर सरेंडर किया था, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने किशोरी को छोड़ दिया लेकिन किशोर को थाने में रखा, इसके बाद रात ९ बजे बताया कि किशोर की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने रात में किशोरी के परिवार के साथ साजिश रच किशोर को रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने फेंक कर मारा है, इसलिए पुलिसकर्मी मनीष और किशोरी के परिजनों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा करते रहे।
टी आई संतोष दुधी का कहना है, किशोर किशोरी थाने में ही थे। संतरी की गलती से किशोर चुपके से बाहर निकल गया और साइड से रेलवे पटरी की ओर दौड़ लगा दी। कैमरे में वह जाते दिख रहा है । मामले में जांच होगी और जो दोषी है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक थाने के सामने चक्काजाम जारी है।
Published on:
07 May 2023 09:19 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
