17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनंद ज्वेल्स के अवैध निर्माण की जांच शुरू करेगा नगर निगम

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने की थी भवन अधिकारी व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

2 min read
Google source verification
indore nagar nigam will check illegal construction of anand jewellers

इंदौर. ग्राहकों को गलत तरीके से हीरे की जांच कराने का लालच देने वाले आनंद ज्वेल्स के शोरूम में अवैध निर्माण की जांच नगर निगम सोमवार से करवाएगा। किस तरह का निर्माण यहां करने की अनुमति दी गई और कैसा निर्माण मौजूद है, यह सब जांच के दायरे में आएंगे।

आनंद ज्वेल्स की एमजी रोड बिल्ंिडग की अनियमितताओं की शिकायत नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष फौजिया अलीम ने मय प्रमाण क्षेत्रीय भवन अधिकारी असित खरे को की थी। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की थी। इसके बाद अब नगर निगम हरकत में आया है। अब अफसर सोमवार से इस बिल्डिंग की जांच कराने की बात कर रहे हैं। निगम के अपर आयुक्त बिल्डिंग परमिशन देवेंद्रसिंह के मुताबिक, मामले की शिकायत और उसकी वस्तुस्थिति सोमवार देखी जाएगी। यदि यहां पर दी गई इजाजत से अलग कुछ निर्माण है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह है शिकायत
आनंद ज्वेल्स के संचालकों ने नियमों के खिलाफ शोरूम की मुख्य बिल्डिंग में ही स्वीकृत पार्किंग एरिया को भी शामिल कर लिया। यहां बगैर अनुमति के दूसरी मंजिल बनाकर शोरूम को बड़ा बनाने की कोशिश की गई है। निगम से स्वीकृत नक्शे में यहां दो रैंप बनाए जाने थे, लेकिन मौके पर केवल एक ही रैंप है। इसके अलावा भूतल पर सामने की ओर १.८९ बाय १३.१४ मीटर लिफ्ट एवं स्टेप्स की अनुमति लेकर गलत तरीके से २.२८ बाय १७.५५ मीटर एलिवेशन व स्टेप्स का निर्माण किया गया। बिल्ंिडग के पश्चिमी हिस्से में रैंप की जगह पर सीढिय़ां बना दी गई है। बिल्डिंग के पश्चिम की ओर के एमओएस पर कब्जा कर १.२५ बाय ३ मीटर कांच का निर्माण किया है, जिसका उपयोग स्टाफ एंट्रेंस गेट के तौर पर हो रहा है। वहीं बिल्डिंग के सामने की ओर १.९० मीटर आगे बढ़ाकर एमओएस की जगह पर अंदर जाने के लिए सीढिय़ां बना ली गईं। यहां एमओएस में २.२ बाय २.२८ मीटर अतिरिक्त निर्माण किया गया। नक्शे में जहां पर हॉल दर्शाया है, वहां पर पार्टिशन कर दिया गया, जो कि बगैर मंजूरी के नहीं किया जा सकता।

गलत तरीके से की हैंगिग
निर्माण मप्र भूमि विकास अधिनियम के खिलाफ जाकर प्रथम तल से चतुर्थ तल तक हैंगिंग बढ़ाई गई है। बिल्डिंग के सामने की ओर हैंगिंग के बाद एलिवेशन को भी आगे बढ़ाकर बनाया गया है।