13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया ट्रेंड, जमकर करो काम, थकने लगे तो खेलकर करों मनोरंजन

ऑफिस के स्पोर्ट्स जोन में खुद को तरोताजा रखते हैं युवा इंजीनियर

less than 1 minute read
Google source verification

ऑफिस के स्पोर्ट्स जोन में खुद को तरोताजा रखते हैं युवा इंजीनियर, आइटी कंपनियों ने काम के साथ खेल सुविधा भी उपलब्ध कराई

इंदौर. इंदौर सेज (स्पेशल इकोनॉमी जोन) के आइटी सेक्टर में कार्यरत कंपनियां एक्सपोर्ट बढ़ाकर करोड़ों की कमाई कर रही हैं। कंपनियों में कार्यरत युवा साॅफ्टवेयर इंजीनियरों की घंटों की मेहनत से टारगेट पूरे हो रहे हैं। कंपनियों ने अपने ऑफिस में स्पोर्ट्स जोन भी बना रखे हैं, जहां युवा तनाव दूर करने के साथ खुद को तरोताजा रखते हैं।

आइटी सेक्टर के सेज में करीब 25 कंपनियां कार्यरत हैं। क्रिस्टल और अतुल्य आइटी पार्क में अधिकांश मल्टीनेशनल कंपनियां हैं। एमपीआरडीसी का ऑफिस भी अतुल्य आइटी पार्क में है। यहां एक हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। यहां की कंपनियों ने ऑफिस को इस तरह डिजाइन किए हैं कि कर्मचारियों को काम के साथ खेल गतिविधियों की भी सुविधा मिल सके।

-------------

छत पर टर्फ, ऑफिस में जिम-टेबल टेनिस

आइटी पार्क के ऑफिस में खेल-रिलेक्स जोन है। बड़ी कंपनी ने तो छत पर टर्फ लगाया है, जहां क्रिकेट के साथ अन्य खेल का आनंंद कर्मचारी ले सकते हैं। अन्य ऑफिसों में टेबल टेनिस, कैरम, जिम, कुश बॉल की व्यवस्था है। एमपीआरडीसी ने भी अपने कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट्स जोन बनाया है। कार्यकारी निदेशक सपना जैन के मुताबिक, घंंटों की मेहनत के साथ खुद को तरोताजा व फिट रखने के लिए आइटी कंपनियों ने इस तरह की सुविधा कर्मचारियों के लिए की है। कर्मचारी इसका फायदा भी उठाते हैं।