
शहर को दिलाई कचरे से मुक्ति, बनवाया नंबर वन
नई आजादी की जंग
इंदौर.
इदौरवासियों को 11 साल पहले घर-घर जाकर कचरा बाहर फेंकने के बजाय घर में डस्टबिन में रखने और दूसरे दिन उसे जमा करने वालों को देने की समझाइश से शुरू हुआ सफर कुछ सालों में आंदोलन बन गया। कचरे से आजादी के पीछे शहरवासियों के साथ मिलकर खड़ी की लड़ाई में एक अहम किरदार श्रीगोपाल जगताप का भी है।
कचरा निपटान के लिए अपनी संस्था बेसिक्स म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर के जरिए २००७ में काम शुरू किया। तब कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता था। कई बार ताने भी सुने, लेकिन वे लगातार जुटे रहे। पहले शहर के बाहरी हिस्सों की कॉलोनियों महालक्ष्मीनगर, सनसिटी, कालिंदी कुंज, सिल्वर स्प्रिंग में ‘कचरा दान करो कल्याण’ के नारे से कचरा इकट्ठा कर रियूज के लिए तैयार करने का काम शुरू किया। अब उनके साथ 400 से ज्यादा स्वच्छता सैनिक हर तरह के कचरे के खिलाफ पूरे शहर में युद्ध छेड़े हुए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने शहर में कचरा प्रबंधन के लिए सहयोगी के तौर पर एनजीओ को बुलाया तो सबसे पहले जगताप ही खड़े दिखे। पहले खुले में शौच के खिलाफ, बाद में सफाई के लिए उनकी टीम जुटी रही। इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए जगताप का मशविरा ही तुरूप का इक्का साबित हुआ। उन्होंने कचरापेटियों को हटाकर घर-घर से कचरा उठाने का आइडिया दिया। उनकी सोच थी, यदि कचरापेटी रही तो शहर में पूरी तरह कचरा कलेक्शन नहीं हो सकता। निगम ने इस पर काम शुरू किया और 2017 में स्वच्छता में नंबर वन बने। 2018 में स्वच्छ भारत मिशन की सोच के पायदान पर ऊपर आकर ट्रेंचिंग ग्राउंड में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के जरिए शहर से इकट्ठा कचरे के निपटारे की व्यवस्था कर उसे दोबारा उपयोग योग्य बनवा दिया। वह भी शहर में भटककर कचरा बीनने वाले रेगपिकर्स को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ही इकट्ठा कर। अब संयुक्त राष्ट्र संघ की थ्रीआर थ्योरी पर काम करते हुए कचरा उत्पन्न होने की जगह पर ही खत्म करने के लिए जगताप और उनकी टीम काम कर रही है। जगताप शहर की सफाई व्यवस्था देखने आने वालों को पूरी व्यवस्था की जानकारी बतौर गाइड देते हैं।
बुला रहे और भी शहर
श्रीगोपाल जगताप की टीम मेरठ, बुरहानपुर, बिलासपुर में एनटीपीसी पर काम कर रही है। इसके साथ ही उनके पास लखनऊ, गोवा सहित अन्य जगहों से भी ऑफर हैं।
Published on:
12 Aug 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
