18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपल्याहाना और नौलखा के हाट होंगे शिफ्ट

ट्रैफिक सुधार के लिए हाटों को शिफ्ट करने के निगमायुक्त ने दिए निर्देश।

less than 1 minute read
Google source verification
पीपल्याहाना और नौलखा के हाट होंगे शिफ्ट

पीपल्याहाना और नौलखा के हाट होंगे शिफ्ट

इंदौर. शहर के व्यस्ततम चौराहों पर लगने वाले साप्ताहिक हाटों को नगर निगम ने वर्तमान जगह से हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्हें पास में ही अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। सोमवार को पीपल्याहाना पर लगने वाले हाट को पीपल्याहाना तालाब के पीछे की ओर मैदान में शिफ्ट किया जाएगा। गुरुवार को नौलखा कॉम्प्लेक्स के पास लगने वाले हाट को इंदिरा कॉम्प्लेक्स के पास कार बाजार के पास शिफ्ट किया गया।

शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए कलेक्टर ने शुक्रवार को एक्शन प्लान जारी किया था, जिसके बाद नगर निगम ने इस पर काम शुरू कर दिया है। पीपल्याहाना चौराहे के पास लगने वाले, हाट बाजार में दुकानदार चौराहा ओर ब्रिज के आस-पास एग्रीकल्चर कॉलेज रोड तथा स्कीम नंबर 140 रोड सहित चौहान नगर मेनरोड पर दुकान व ठेले लगा लेते हैं, जिसके कारण यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। हाट बाजार की शिफ्टिंग के लिए 30 दिसंबर को यहां जाकर पहले सभी दुकानदारों को समझाइश दी जाएगी। उसके बाद 6 जनवरी को हाट नर्ई जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। निगमायुक्त का कहना है, नौलखा कॉम्पलेक्स के आस-पास लगने वाले हाट बाजार से आवागमन में परेशानी होती है। साथ ही पास में मौजूद बीआरटीएस पर भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके लिए हाट को नौलखा स्थित इंदिरा कॉम्प्लेक्स में लगने वाले कार बाजार में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है।

कनाडिय़ा रोड पर की जाएगी मार्किंग
निगम द्वारा कुछ साल पहले ही चौड़ीकरण कर बनाई गई कनाडिय़ा मेनरोड भी ठेले और दुकानदारों के कारण जाम का सबब बन जाता है। कनाडिय़ा मेनरोड को इससे मुक्त कराने के लिए निगमायुक्त ने सड़क पर मार्किंग करने के निर्देश दिए हैं। मार्किंग के आगे या उससे बाहर जाने वाले दुकानदार और ठेले आदि पर सख्ती से रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी।