
होली पर किया हुड़दंग तो मिलेगी ऐसी सजा कि उड़ जाएंगे होश
इंदौर. होली (Holi) पर हुड़दंगियों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। धुलेंडी को शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इसको लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारी के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ अधिकारियों ने मोहल्ला समिति की बैठक, शांति समिति की बैठक की। शांति भंग करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की बात कही है। इसी तरह खजराना थाना क्षेत्र में भी लगातार पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। यहां त्योहार को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ दर्जन स्थान पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कई स्थान को चिह्नित कर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जाएगी। धुलेंडी पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए प्रमुख चौराहे और मार्ग पर पुलिस चेकिंग चलेगी।
ब्रिथएनालाइजर से होगी जांच
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र (Harinarayanachari Mishra) के मुताबिक शहरभर में 1200 स्थान पर होलिका दहन होगा। इसको देखते हुए विशेष रूप से तैयारी की गई है। फोर्स विशेष रूप से सभी स्थानों पर नजर रखेगी। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रिथएनालाइजर से चेकिंग की जाएगी।
चार दिन न्यायालयों में अवकाश
इधर, रंगोत्सव के चलते रविवार तक हाई कोर्ट और जिला कोर्ट सहित सभी अधीनस्थ न्यायालयों में चार दिन का अवकाश रहेगा। गुरुवार से शुरू हुईं छुट्टियां रविवार तक जारी रहेंगी। सोमवार को एक दिन काम होने के बाद मंगलवार को रंगपंचमी के चलते एक दिन का फिर अवकाश रहेगा। हालांकि जिला कोर्ट में अर्जेंट केसों की सुनवाई के लिए कुछ रिमांड कोर्ट चालू रहेंगे। गुरुवार को होलिका दहन, शुक्रवार को धुलेंडी, शनिवार को महीने के तीसरे शनिवार के चलते अवकाश है।
Published on:
17 Mar 2022 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
