19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हो जाइए सावधान! इस दिवाली तीन गुना तक बढ़ जाएगा प्रदूषण, मौसम में घुली ठंड इसे बनाएगी और खतरनाक

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर में 6 स्थानों पर करेगा मॉनिटरिंग

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

jay dwivedi

Oct 27, 2019

हो जाइए सावधान! इस दिवाली तीन गुना तक बढ़ जाएगा प्रदूषण, मौसम में घुली ठंड इसे बनाएगी और खतरनाक

हो जाइए सावधान! इस दिवाली तीन गुना तक बढ़ जाएगा प्रदूषण, मौसम में घुली ठंड इसे बनाएगी और खतरनाक

इंदौर. दिवाली पर आतिशबाजी से सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक प्रदूषण होता है। पटाखों का केमिकलयुक्त धुआं इनसानों के साथ पशु-पक्षियों पर भी बुरा असर डालता है। इस वर्ष शहर में करीब 55 इंच बारिश से मौसम में नमी और पारा गिरने से सर्दी शुरू हो गई है। इससे दिवाली पर होने वाला प्रदूषण अधिक खतरनाक होगा।

सामान्य दिनों में शहर में 75 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर प्रदूषण होता है, जो दिवाली पर 225 से 250 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंचने की आशंका है। तापमान कम होने से यह काफी खतरनाक होगा, क्योंकि मौसम भारी होने से धुआं और धूल नीचे ही रहते हैं। इस बार तापमान रात में 21 डिग्री के आसपास चल रहा है। शाम से धुंध और रात को ओस गिर रही है। ओस के कारण पटाखों का धुआं, धूल और केमिकल वातावरण में ही घूमेगा और सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर परेशानी करेगा।
खुले स्थान पर करें आतिशबाजी

वैज्ञानिक डॉ. दिलीप वाघेला की मानें तो नमीभरे सर्द मौसम में अधिक से अधिक ईको फ्रेंडली पटाखों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पारंपरिक पटाखे अधिक ध्वनि और वायु प्रदूषण करते हैं। आतिशबाजी खुले मैदान या अन्य खुली जगह में करने से नुकसान कम होगा। छोटी गलियों या इमारतों के बीच आतिशबाजी से धुआं वहीं घूमता है और नुकसान अधिक होता। इस बार नमी युक्त सर्दी से परेशानी अधिक होगी।

इन जगहों पर होगी मॉनिटरिंग
वाघेला ने बताया, दीप पर्व पर होने वाले प्रदूषण को नापने और मॉनिटरिंग के लिए शहर में 6 स्थान तय किए गए हैं। मुख्य रूप से कोठारी मार्केट और विजय नगर चौराहे पर प्रदूषण नापा जाएगा। इसके अलावा स्कीम नंबर 78 , महू नाका, पोलोग्राउंड और डीआइजी ऑफिस पर रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम से भी प्रदूषण मापा जाएगा।