
इंदौर गौरव दिवस : युवाओं की पसंद का होगा सिंगर
इंदौर। 31 मई को इंदौर गौरव दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसको लेकर अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों की कल एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसमें तय किया गया कि युवाओं को जोडऩे पर फोकस किया जाएगा। महोत्सव में उनकी पसंद के सिंगर को बुलाया जाएगा। मजेदार बात ये है कि नए फेमस सिंगर का नाम निकालने की बात हुई तो कोई नहीं बता पाया।
लोकमाता अहिल्या की जयंती 31 मई को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पिछले साल पहली बार महोत्सव का आगाज हुआ था जिसे धूमधाम से मनाया गया। इस बार भी कोई कमी नहीं होगी और पिछले साल की तरह ही सारे आयोजन होंगे। उसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए कल प्रशासनिक संकुल में एक बैठक हुई जिसमें सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता और मधु वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे। इधर, प्रशासनिक महकमे से कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर व आइडीए सीईओ रामप्रसाद अहिरवार थे। चर्चा के दौरान तय किया गया कि पिछले साल की तरह सात दिन आयोजन होंगे जिसकी शुरुआत 25 मई से की जाएगी।
31 मई को गौरव दिवस के दिन समापन होगा जिसमें एक बड़ा आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। संगीत के भव्य कार्यक्रम के साथ आतिशबाजी होगी। तब नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि हम प्रयास करें कि शहर के युवा ज्यादा से ज्यादा इस आयोजन में शामिल हों। उनकी बात का समर्थन सांसद लालवानी व महापौर भार्गव ने भी किया। तब ये बात भी आई कि पुराने सिंगरों के बजाए युवाओं की पसंद के सिंगरों को ही बुलाया जाए जिससे वे आकर्षित हों।
इस बात पर मुहर लगा गई। सभी ने तय किया कि सांसद लालवानी, महापौर भार्गव व कलेक्टर राजा मिलकर नए नाम निकाल लें और उनकी उपलब्धता को भी देखें। एक-दो दिन में तीनों की कमेटी नाम तय कर लेगी। उनके कार्यक्रम के लिए ली जाने वाली राशि की जानकारी भी निकाली जाएगा ताकि वह सरकारी बजट में बैठ भी रहा है या नहीं? ये देखा जाएगा।
ये होंगे आयोजन
26 मई को खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तो 27 को महिला सशक्तिकरण पर आयोजन होगा। 28 मई को कला और साहित्य पर, 29 मई को व्यावसायिक और औद्योगिक सशक्तिकरण आयोजन होगा। जबकि 30 मई को स्टार्टअप और आइआइटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
विधानसभा स्तर पर होगी दौड़
बाद में ये भी बात रखी गई कि विधानसभा स्तर पर मैराथन रखी जाए जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने का प्रयास किया जाए। दौड़ का समापन राजबाड़ा पर हो तब बात आई कि दो और राऊ विधानसभा को बहुत दूर पड़ेगा। तब तय किया कि अपनी अपनी विधानसभा में निकाला जाए।
Published on:
09 May 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
