इंदौर

इंदौरवासी सावधान! प्रमुख रास्ते होंगे बंद, डायवर्ट होंगी बस और कार

इंदौर के लोगों को आने जाने में अब खासी दिक्कत उठानी पड़ेगी। शहर के पारंपरिक बाजारों में नवरात्र की शुरुआत से भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है। खजूरी, राजबाड़ा, बर्तन और मारोठिया सहित कपड़ा बाजार गुलजार हो चुके हैं। बाजार में लोगों की भीड़ देखकर यातायात विभाग भी सतर्क हो चुका है और प्रमुख रास्ते बंद कर कार बसों को डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है।

2 min read
Oct 18, 2023
प्रमुख रास्ते बंद कर कार बसों को डायवर्ट करने का प्लान बनाया

इंदौर के लोगों को आने जाने में अब खासी दिक्कत उठानी पड़ेगी। शहर के पारंपरिक बाजारों में नवरात्र की शुरुआत से भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है।
खजूरी, राजबाड़ा, बर्तन और मारोठिया सहित कपड़ा बाजार गुलजार हो चुके हैं। बाजार में लोगों की भीड़ देखकर यातायात विभाग भी सतर्क हो चुका है और प्रमुख रास्ते बंद कर कार बसों को डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है।

राजबाड़ा, खजूरी और मारोठिया सहित कपड़ा बाजार में जबर्दस्त चहल पहल है। इंदौर के इन फेमस बाजारों में आसपास के जिले और गांव से लोग बाजारों में पहुंचने लगे हैं, जिसका असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी दिख रहा है। कई जगहों पर जाम लग रहा है, वाहन रेंगते हुए से चल रहे हैं।

शहर में नवरात्र के शुरुआत से जहां एक ओर शहरवासी जहां शक्ति की आराधना में लीन है, वहीं दूसरी ओर बाजारों में खरीदारी बढ़ गई है। इससे बाजारों में रौनक छा गई है। खरीदारी के लिए निकले लोगों को दुकान में देखकर व्यापारी भी खुश हैं।

ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफरों की मानो होड़ सी लग गई है। ग्राहकों को कंपनियों की ओर से भी खासा फायदा दिया जा रहा है। सराफा, बर्तन, रेडीमेड आदि दुकानों पर गहमागहमी है। व्यापारियों ने इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद में स्टॉक भी बढ़ा दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्र से दिवाली तक इंदौर में 1550 करोड़ का कारोबार हो सकता है।

बाजार में लोगों की भीड़ का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी नजर आ रहा है। जगह जगह जाम जैसे हालात बन रहे हैं। ऐसे में यातायात विभाग ने अत्यधिक ट्रैफिक दबाव के समय जरूरत पड़ने पर सिटी बस और चार पहिया वाहनों को डायवर्ट करने की योजना बनाई है।

एडिशनल डीसीपी यातायात अरविंद तिवारी के मुताबिक बाजारों में भीड़ और ट्रैफिक का दबाव दिखने पर तत्काल क्यूआरटी टीम को भेजा जा रहा है। शहर में इस समय 6 क्यूआरटी टीम काम कर रही है। नवरात्र के पहले दिन राजबाड़ा के बाजारों में भीड़ बढ़ने से टीम ने सिटी बसों को डायवर्ट कर दिया था। आगे भी जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्ट होगा। बाजार में बढ़ती भीड़ और लगते जाम को देखकर यातायात विभाग ने कुछ प्रमुख रास्तों से कार या बस डायवर्ट करने की योजना बनाई है।

Published on:
18 Oct 2023 07:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर