
इंदौर @ सोलर सिटी: 22 करोड़ का स्वीमिंग पूल सौर ऊर्जा से होगा जगमग
प्रमोद मिश्रा
इंदौर. सोलर सिटी के रूप में शहर को विकसित करने के लिए सारी एजेंसियां सक्रिय हैं। पीपल्याहाना में करीब 22 करोड़ की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी है। स्वीमिंग पूल की छत पर सोलर पैनल लगेंगे। नगर निगम एक वार्ड की एक कॉलोनी को सोलर पैनल युक्त करने के लिए प्रयासरत है। सभी सरकारी ऑफिसों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। आइडीए ने अपने तीन बड़े प्रोजेक्ट की सभी सुविधाएं सौर ऊर्जा से संचालित करने का फैसला लिया है।
बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण
आइडीए पीपल्याहाना चौराहे के पास करीब दो एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल बना रहा है। जुलाई-अगस्त में स्वीमिंग पूल का काम पूरा करने का लक्ष्य है। आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा व सीइओ आरपी अहिरवार ने स्वीमिंग पूल को सौर ऊर्जा से संचालित करने का फैसला लिया है। रात में भी यहां गतिविधियों का संचालन होगा, फ्लड लाइड लगेगी। प्राधिकरण ने तय किया है कि स्वीमिंग पूल की पूरी छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। पैनल पर अभी खर्च होगा, लेकिन बिजली बिल में राहत रहेगी और पर्यावरण संरक्षण भी होगा।
------------
60 करोड़ के आइएसबीटी में भी सौर ऊर्जा
एमआर-10 पर 25 एकड़ में आइएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) का काम तेजी से चल रहा है। करीब 60 करोड़ मेें एयरपोर्ट जैसा निर्माण किया जा रहा है। सबसे बड़ा बस टर्मिनल होने से यहां 24 घंटे बिजली की जरूरत होगी। सौर ऊर्जा से इसे जगमग रखने का फैसला हुआ है। यहां छत स्टील की होने से सोलर पैनल नहीं लग सकते हैं, लेकिन काफी बड़ी बाउंड्रीवाॅल, पार्किंग के हिस्से में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ऑफिस, टिकट खिड़की, सुविधाघर, पार्किंग आदि सभी सौर ऊर्जा से चलेंगे। यहां से 500 बसों का संचालन होगा और बड़ी संंख्या में यात्री आएंगे। सोलर पैनल लगने से हर महीने बिजली का बड़ा खर्च बचेगा।
नायता मुंडला बस स्टैंड में भी सोलर लाइट
नायता मुंडला में 15 करोड़ की लागत से आइएसबीटी बन रहा है। अगस्त में इसे चालू करने की तैयारी है। यहां भी सोलर पैनल लगाने के लिए अफसरों ने निर्देशित किया है। अनुमान है कि यहां से 380 बसों का संचालन होगा। सोलर पैनल लगाने का काम जल्द शुरू होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल की छत पर सोलर पैनल लगाने का ठेका दे दिया है। आइएसबीटी को सौर ऊर्जा से संचालित करने की योजना कंसल्टेंट से बनवाई जा रही है। जल्द ही उस पर फैसला लेंगे।
आरपी अहिरवार, सीइओ, आइडीए
Published on:
24 Jun 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
