इंदौर

अब इंदौर से वैष्णव देवी के लिए सीधी उड़ान, किराया सिर्फ इतना

माता vaishno devi के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। बेहद कम किराए (Air Fare) में वे हवाई जहाज से मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा सकेंगे। इंदौर से जम्मू (Indore To Jammu) के लिए जल्द Flight शुरू होने वाली है...

less than 1 minute read
Feb 17, 2022
भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट से इंडिगो की नई उड़ान शुरू होने वाली है।

इंदौर. मां वैष्णो देवी (vaishno devi) के दर्शन के लिए इंदौर से जम्मू ( Indore To Jammu) तक का सफर अब बेहद आसान हो जाएगा। निजी एयरलाइंस इंडिगो (Indego) ने बुधवार को इंदौर-जम्मू के बीच सीधी फ्लाइट चलाने की घोषणा की है। अगले महीने से शुरू होने वाली इस फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इंदौर से जम्मू जाने वालों में श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रहती है। इसे लेकर लंबे समय से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग उठ रही थी। यात्रियों के साथ साथ ट्रैवल एजेंट भी अलग-अलग एयरलाइन से संपर्क कर यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट का मुद्दा उठा चुके हैं। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमपीसीजी) के चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया, जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा करते हुए इंडिगो ने श्रद्धालुओं की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की है।

सप्ताह में 4 दिन : इंडिगो ने जम्मू की फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाने की घोषणा की है।

शुरुआती किराया (Air Fare Of Indor to Jammu) : 3499 रुपए

यह रहेगा समय
28 मार्च
सुबह 10.10 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 12.10 बजे जम्मू जाएगी।
दोपहर 12.40 बजे जम्मू से उड़ान भरकर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Published on:
17 Feb 2022 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर