23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी पेशा युवतियों को ठगने का नया तरीका

फेसबुक पर कारोबारी बन युवतियों से दोस्ती, मदद के नाम पर लाखों ठगते

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Ramesh Vaidh

Sep 14, 2023

नौकरी पेशा युवतियों को ठगने का नया तरीका

इंदौर. सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर क्रिमिनल ने नौकरी पेशा युवतियों को अपने जाल में फंसाने के लिए नया तरीका ढूंढा है। ठग कारोबारी के रूप में पहचान बढ़ाते। विश्वास अर्जित करने वाट््सऐप पर चैट करते। इस बीच मदद के लिए पैसा एमपी ऑनलाइन के खाते में जमा कराकर संपर्क तोड़ देते। इस अनूठी ठगी में गिरोह के एक सदस्य को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है।
ऐसे करते हैं वारदात
डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अमन रघुवंशी (23) निवासी गुना को तकनीकी जांच के आधार पर गिरफ्तार किया है। पीडि़त युवती ने बताया था कि आरोपी ने फेसबुक, वाट््सऐप पर चैट किया।
बताने लगा कि वह एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट कारोबारी है। हाल ही में बताया कि विशाखापट्टनम में कस्टम पुलिस ने जहाज पकड़ लिया है। उसे छुड़ाने के लिए 1.39 लाख चाहिए। आरोपी ने अन्नपूर्णा स्थित एमपी ऑनलाइन सेंटर के खाते में तीन बार में पैसा जमा करवाया, इसके बाद संपर्क तोड़ दिया। तकनीकी जांच में पता चला कि एमपी ऑनलाइन की भंवरकुआं शाखा से राशि को किसी ने निकाला है।
सरगना से 10त्न कमीशन लेता था
अमन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गिरोह का मास्टमाइंट मप्र में ही रहता है। वह ओडिशा के नंबर पर वाट््सऐप चलाकर युवती से बात करता था। इस काम में उसके साथ कई लोग जुड़े हैं। एमपी ऑनलाइन पर बहाना बनाकर पैसा निकालने जाता था। इसके लिए मास्टरमाइंड से 10 प्रतिशत कमीशन लेता। इस तरह वह एक करोड़ कमीशन ले चुका है। आरोपी 12वीं पास है। उससे पूर्व में हुई घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपी ठगी की राशि इंदौर के कुछ सेंटर की मदद से क्रिप्टो में एक्सचेंज करवाकर बुलाता है।
दिल्ली की गैंग करती है ऐसी ठगी
पूरी ठगी पर नजर बनाए अधिकारी मान रहे हैं दिल्ली, पालमपुर की नाइजीरियन गैंग इस तरह की ठगी करती है। गैंग सोशल मीडिया पर युवतियों को टारगेट करती है।