इंदौरियों के सिर चढ़ा क्रिकेट का जादू टेस्ट मैच देखने के लिए भी लगी कतार
परीक्षा के बावजूद क्रिकेट दर्शकों की नहीं कमी इंदौर • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया। सुबह से ही दर्शकों की कतार स्टेडियम के बाहर नजर आने लग गई। क्रिकेट का जादू इंदौरियों के सिर चढ़कर बोल रहा था, जबकि परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। इसके बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं थी। स्टेडियम में विदेशी दर्शक भी आकर्षण का केंद्र रहे। सभी को उम्मीद है। टेस्ट मैच होने के बावजूद इंदौर के दर्शकों में खासा उत्साह था। सुबह 8 बजे से रेस कोर्स रोड पर दर्शक नजर आने लगे गए थे। कोई विराट कोहली लिख