19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौरियंस का अमरीका में धमाल, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

सालाना पिकनिक कार्यक्रम में इंदौर के लोगों की मौज मस्ती देख मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर. फ्रेंडस ऑफ एमपी के 300 सदस्यों ने अमरीका में सालाना पिकनिक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के सदस्य शामिल हुए। आयोजक जितेंद्र मुछाल ने बताया कि सभी सदस्य अपने परिवारों के साथ शामिल हुए। यह हमारे लिए अविस्मरणीय पल रहे। एक दूसरे के साथ इतना खुशनुमा समय बिताना सबके लिए बेहद उत्साहित करने वाला था। सभी सदस्यों ने मिलकर कई इवेंट किए। इस दौरान ग्रुप कार्यक्रम भी रखे गए। इस पूरे विशेष आयोजन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर सराहा है।

इंदौर के किस्से साझा किए
जितेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में इंदौर से अमरीका में बसे हुए अधिकांश सदस्य शामिल हुए। इस दौरान सभी ने शहर से जुड़े किस्से शेयर किए और कई मनोरंजक गेम्स खेले। इन सभी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिससे इन सदस्यों के परिवार के अन्य लोग भी इसे देखकर प्रेरित हो सके। कई परिवार की ओर से बधाई भी दी गई।

IMAGE CREDIT: patrika

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने फ्रेंड्स ऑफ एमपी न्यूजर्सी-न्यूयॉर्क चैप्टर फोटो को ट्वीट करते हुए इस आयोजन के लिए जितेन्द्र मुछाल सहित पूरी टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में चैप्टर के सालाना मिलन कार्यक्रम को शानदार बताते हुए इसकी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री के ट्वीट को चैप्टर के कई सदस्यों ने रि-ट्वीट करते हुए धन्यवाद दिया है।