आखिरी बास्केट पर विवाद, दर्शकों ने कहा, ये क्या हो रहा

बालिका वर्ग में डेली कॉलेज और आयोजक एमरल्ड हाइट्स की टीम का कड़ा मुकाबला हुआ। इस दौरान रौमांचक मुकाबले के साथ अंकों के आधार पर आगे-पीछे होती रही।

2 min read
Aug 27, 2016
sports

इंदौर. शनिवार को शहर में स्थित बास्केट बॉल काम्प्लेक्स में सुनीता सिंह स्मृति अंतरविद्यालयीन बास्केटबॉल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें बालिका वर्ग में डेली कॉलेज और आयोजक एमरल्ड हाइट्स की टीम का कड़ा मुकाबला हुआ। इस दौरान रौमांचक मुकाबले के साथ अंकों के आधार पर आगे-पीछे होती रही।

ऐसे चला खेल का रोमांच
पहले क्वाटर में डेली कॉलेज ने बढ़त बना रखी थी, जिसको लेकर दर्शकों में भी उत्साह था। वहीं एमरल्ड हाइट्स की टीम अपनी बढ़त के लिए संघर्ष करती दिखी। इसी दौरान दूसरे क्वाटर में एमरल्ड हाइट्स ने अपनी रणनीति बदलते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। डेली कॉलेज के विरूद्ध बढ़त कायम की।

Published on:
27 Aug 2016 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर