इंदौरPublished: Nov 09, 2022 04:39:12 pm
shailendra tiwari
2009 बैच के आईएएस अफसर इलैया राजा जहां भी रहे, उनका पब्लिक के साथ कनेक्शन किसी से छिपा नहीं है। भिंड हो या रीवा, उन्हें हटाए जाने पर पब्लिक में गहमागहमी हो जाती थी। जब वे पहली बार कलेक्टर बनकर भिंड पहुंचे इलैया राजा टी ने यहां हड़कंप मचा दिया था।
इंदौर। आज से इंदौर शहर का जिम्मा नए कलेक्टर इलैया राजा टी को सौंप दिया गया। आज से ही उनकी ज्वॉइनिंग भी शुरू हो गई। आपको बता दें कि जबलपुर से उनका तबादला कर उन्हें यहां भेजा गया है। 2009 बैच के आईएएस अफसर इलैया राजा जहां भी रहे, उनका पब्लिक के साथ कनेक्शन किसी से छिपा नहीं है। भिंड हो या रीवा, उन्हें हटाए जाने पर पब्लिक में गहमागहमी हो जाती थी। जब वे पहली बार कलेक्टर बनकर भिंड पहुंचे इलैया राजा टी ने यहां हड़कंप मचा दिया था। स्थिति यह हुई कि यहां उनके एक एक्शन के बाद दसवीं और बारहवीं के 85 फीसदी बच्चे फेल हो गए थे। जानें इंदौर के इस नए कलेक्टर ने कैसे पहली बार में पास कर ली थी यूपीएससी की परीक्षा?