17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतू की खास ‘सोनिया मैडम’ का माय होम में था दबदबा, यहां आने वालों से छीन लेती थी रुपए

गायिका बनने के इरादे से 25 वर्ष पहले चंडीगढ़ से पति के साथ आई थी इंदौर सोनिया का रुतबा और रसूख होटल में सबसे जुदा था

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 10, 2019

जीतू की खास ‘सोनिया मैडम’ का माय होम में था दबदबा, यहां आने वालों से छीन लेती थी रुपए

जीतू की खास ‘सोनिया मैडम’ का माय होम में था दबदबा, यहां आने वालों से छीन लेती थी रुपए

इंदौर. जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनी के अय्याशी के अड्डे माय होम का पूरा स्टाफ सोनिया को मैडम बुलाता था। सोनिया का रुतबा और रसूख होटल में सबसे जुदा था। वह यहां आने वालों से नोट भी छीन लेती थी। पुलिस सोनिया के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस उसके मुंबई के ठिकाने तक भी पहुंच चुकी है। हालांकि वह वहां से भाग गई है।

पता चला है कि सोनिया करीब 25 वर्ष पहले चंडीगढ़ से अपने पति के साथ इंदौर आई थी। वह गायिका बनना चाहती थी। इसी के चलते जीतू सोनी के संपर्क में आई। अच्छी कद-काठी के चलते जीतू ने उसे माय होम में जगह दे दी। सुर तो बहुत अच्छे नहीं थे फिर भी उसने अपने कौशल से माय होम में जगह बना ली। बताते हैं कि माय होम में सोनिया ही पहली गैर बंगाली युवती थी। इसके चलते कुछ अन्य युवतियों से उसका झगड़ा भी हुआ। हालांकि, जीतू की खास होते ही सबकी बोलती बंद हो गई। पुलिस को जानकारी लगी है कि जीतू ने एक साल बाद ही सोनिया के पति को भगा दिया। कुछ दिन बाद होटल में ही सोनिया और जीतू लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

होटल में करीब छह बैंड चलते थे, इसमें से एक बैंड और एक फ्लोर का पूरा जिमा सोनिया के पास था मगर तेजतर्रार सोनिया इसी से खुश नहीं थी। उसने जीतू को शादी के लिए मजबूर किया। करीब आठ साल पहले सोनिया ने होटल छोड़ी। जीतू ने उसे बायपास की एक कॉलोनी में बंगला दिलवाया और इसके बाद में शांतिकुंज में विशेष घर बनवा दिया।

लंदन में हो रही बेटी की पढ़ाई

सूत्रों का कहना है कि सोनिया और जीतू की एक बेटी भी है। बच्ची को पढऩे के लिए बाहर होस्टल में रखा और बाद में बेटी के साथ सोनिया मुंबई शिट हो गई। वहीं, बच्ची को एडमिशन करवा दिया। अभी बेटी लंदन में पढ़ती है।

हफ्ते में 3 दिन इंदौर आती थी सोनिया

सोनिया मुंबई से सप्ताह में दो-तीन बार फ्लाइट से इंदौर आने जाने लगी। जीतू भी कई बार मुंबई सिर्फ सोनिया से मिलने के लिए ही जाता था। जांच में पता चला है कि इंदौर में सोनिया ने कुछ संपत्तियां भी हथियाईं। पुलिस को उसके नाम के कुछ प्लॉटों की रजिस्ट्रियां हाथ लगी हैं।