27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांसिंग फील्ड में जरूरी है कुछ नया करने का जज्बा

मुस्कान सोमवार को शो के मेंटर पॉल मार्सल के साथ इंदौर में थी।

2 min read
Google source verification
interview of dancer muskan sharma

interview of dancer muskan sharma

इंदौर. डांस एक क्रिएटिव आर्ट है। इसके जरिए आपको अगर दुनिया में नाम कमाना है तो हर बार कुछ नया कर के दिखाना होगा। आप खुद को किसी एक शैली में नहीं बांध सकते। यह कहना है सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो सुपर डांसर सीजन -2 में टॉप -12 में जगह बना चुकी इंदौर की मुस्कान शर्मा का। मुस्कान सोमवार को शो के मेंटर पॉल मार्सल के साथ इंदौर में थी। पत्रिका से बातचीत में मुस्कान ने कहा कि इस शो को जीत कर मैं मम्मी-पापा का सपना सच करना चाहती हूं। रोबोटिक डांस से टीवी ऑडियंस का दिल जीत चुकी 12 वर्षीय मुस्कान ने बताया कि 3 साल पहले मम्मी ने डांस की ट्रेनिंग शुरू की। जब लोग डांसिंग स्टाइल को पसंद करने लगे तो मुझे इसमें इंटरेस्ट आने लगा।

हर काम से ली सीख सॉन्ग सिलेक्ट करना और उसकी ट्रेनिंग देना और भी चैलेंजिंग

के्रजी किया रे सीजन 3 के विजेता पॉल मार्सल ने कहा कि मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं। यही कारण है कि हर बार कुछ नया कोरियोग्राफ कर पाता हूं। शो कंटेस्टेंट के लिए हर बार कुछ नया कॉन्सेप्ट प्लान करना पड़ता है जो कि काफी मुश्किल काम होता है। कॉन्सेप्ट डिसाइड करने के बाद उसके लिए सॉन्ग सिलेक्ट करना और उसकी ट्रेनिंग देना और भी चैलेंजिंग है।

होटल में होती है मस्ती के कॉम्पीटिशन तो है फिर भी सब अच्छे दोस्त हैं

मुस्कान ने बताया कि हम सभी कंटेस्टेंट होटल में जमकर मस्ती करते हैं। हम वहां इतना धमाल मचाते है कि स्टाफ परेशान हो जाता है। हमारे बीच कॉम्पीटिशन तो है पर सभी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की हेल्प और मोटिवेट भी करते हैं।

रैली निकालकर किया स्वागत

मुस्कान का सोमवार को सिलिकॉन सिटी में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुस्कान के अचीवमेंट को सेलिब्रेट करते हुए रैली भी निकाली गई।