18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्ती के साथ सर्च किया परफेक्ट लाइफ पार्टनर, समझने का मिला मौका

बीजेएस ने रविवार को अनूठा परिचय सम्मेलन आयोजित किया जिसमें सिर्फ युवक-युवती ही शामिल हुए, जिन्हें अपना जीवन साथी चुनना है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Mar 20, 2016

introduction

introduction

इंदौर।
भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) ने रविवार को होटल सयाजी में अनूठा परिचय सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में सिर्फ युवक-युवती ही शामिल रहे, जिन्हें जीवन साथी चुनना है। विभिन्न खेलों के माध्यम से एक-दूसरे से परिचय करवाया गया। संगठन की अध्यक्ष हेमलता अजमेरा ने बताया कि पहली बार ऐसा परिचय सम्मेलन हो रहा है, जिसमें अभिभावक की अनुपस्थिति में सिर्फ विवाह योग्य युवक-युवती जीवन साथी चयन की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं।


इस सम्मेलन को मैट्रिमोनियल गेट टू गेदर नाम दिया है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें प्रत्याशी भाग लेकर एक-दूसरे की रुचि-अरुचि, ज्ञान व समझ, भविष्य के प्रति आशाएं व आकांक्षाएं, सोचने-समझने की क्षमता, व्यक्तिगत विचारधारा आदि आदि को ठीक से समझ पाए हैं। सम्मेलन में लगभग 300 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया। अभिभावकों को शाम 4 बजे प्रवेश दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें

image