
इंदौर. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ११वें संस्करण में इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री २० अप्रैल को सुबह ६ बजे से शुरू होगी। प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली किंग्स इलेवन पंजाब फे्रंचाइजी ने होलकर स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। ४, ६, १२ और १४ मई को होने वाले मुकाबलों के लिए पहले चरण की टिकट बिक्री २० से शुरू होगा। पेटीएम और इनसाइडर वेबसाइड पर होने वाली बिक्री के संबंध में फ्रेंचाइजी ने बुधवार को सूचना प्रकाशित की है। हालांकि टिकटों की दरों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन एमपीसीए के सूत्रों की मानें तो टिकटों की न्यूनतम कीमत ९५० रु. और अधिकतम कीमत १५ हजार तक जा सकती है। हालाकि अलग-अलग टीमों के मैच के अनुसार टिकटों की कीमत में बदलाव भी किए जाएंगे। टीम की मीडिया मैनेजर समांथा डिसूजा ने पत्रिका को बताया, फिलहाल टिकटों की दरों का ऐलान नहीं किया गया। २० अप्रैल से मैचों के लिए प्रथम चरण के टिकटों की बिक्री होगी। मैचों के अनुसार टिकट बिकेंगे।
एक व्यक्ति ले सकेगा ६ टिकट
रवीचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब के इंदौर में होन वाले सभी मैचों के टिकट सिर्फ ऑनलाइन की बिकेंगे। फे्रंचाइजी ने विंडो सेल नहीं करने का फैसला किया है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट घर पर कोरियर से भेजे जाएंगे। टिकट दरों के अलावा करीब ८८ रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का शिपिंग चार्ज भी दर्शक को ही देना होगा। इसमें ७५ रुपए शुल्क और १३ रुपए जीएसटी के होंगे। एक व्यक्ति प्रति मैच एक ट्रांजेक्शन में ६ टिकट बुक कर सकेगा।
इंदौर में इन दिनों में होंगे मैच
४ मई, किंग्स इलेवन पंजाब वि. मुंबई इंडियंस, रात आठ बजे से
६ मई, किंग्स इलेवन पंजाब वि. राजस्थान रॉयल्स, रात आठ बजे से
१२ मई, किंग्स इलेवन पंजाब वि. कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम चार बजे से
१४ मई, किंग्स इलेवन पंजाब वि. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, रात आठ बजे से
Published on:
19 Apr 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
