28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटी कंपनी की लड़की को लड़की से प्यार, थाने में किया हाईवोल्टेज ड्रामा

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक लड़की को आईटी कंपनी में नौकरी कर रही लड़की से प्यार हो गया, लंबे समय से दोनों एक साथ रहने लगी, ये रिश्ता भाई और मां को पसंद नहीं आया तो दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत कर दी.

2 min read
Google source verification
ladkilove.jpg

इंदौर. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक लड़की को आईटी कंपनी में नौकरी कर रही लड़की से प्यार हो गया, लंबे समय से दोनों एक साथ रहने लगी, ये रिश्ता भाई और मां को पसंद नहीं आया तो दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत कर दी, पुलिस के पास मामला पहुंचा तो पुलिस ने दोनों युवतियों को थाने बुलाया, लेकिन दोनों ने साफ कह दिया कि हम किसी कीमत पर अलग नहीं होंगे, इस बात पर काफी देर तक थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा भी चला, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, बेटे और मां को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा।

दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के द्वारिकापुरी थाने में एक बेटा और उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी अल्का (परिवर्तित नाम) एक लडक़ी रेणुका (परिवर्तित नाम) के साथ रहती है, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई की रेणुका ने उसे जबरदस्ती रख लिया है, पुलिस ने मामला जानने और शिकायत दर्ज होने के बाद लड़कियों को थाने बुलाया, जैसे ही वे थाने पहुंची तो दोनों ने ड्रामा शुरू कर दिया, दोनों पढ़ी लिखी होने के साथ ही समझदार है, उन्होंने कहा कि हम अपना अच्छा बुरा समझते हैं, हम एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। चूंकि दोनों बालिग हैं और एक दूसरे की अच्छी दोस्त भी है, इस कारण पुलिस भी जबरदस्ती उन्हें अलग नहीं कर पाई। काफी देर तक थाने में चले ड्रामे के बाद दोनों पक्ष अलग-अलग अपने-अपने घर चले गए।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रेणुका कोलकत्ता की एक आईटी कंपनी में काम करती थी, उसकी करीब एक साल पहले अल्का से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई, दोस्ती दिन ब दिन गहरी होती गई, इसके बाद रेणुका कलकत्ता से नौकरी छोडक़र इंदौर ही आ गई और दोनों साथ में रहने लगी, दोनों पढ़ी लिखीं हैं और दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अपने उज्जवल भविष्य के सपने देख रही हैं, बताया जा रहा है कि दोनों इसी तरह रहेंगी और जरूरत पडऩे पर शादी भी करेंगी।