
आइटी-स्टार्टअप इनोवेशन की हवा चली, उड़े चलो इंदौर, सरकार देगी साथ
इंदौर. देश की इकाेनॉमी को फाइव ट्रिलियन करने में डिजिटल इकोनॉमी का बड़ा योगदान रहेगा। इसके लिए आइटी-स्टार्टअप इनोवेशन की हवा चली है, उड़े चलो इंदौर...सरकार साथ देगी। यही सक्सेस का मंत्र भी है। याद करें 2014 में आइटी का क्या हाल था? आज रिपोर्ट कार्ड देखिए, प्रोग्रेस देखकर चौंक जाएंगे। यह सब इसलिए है, क्योंकि डिजिटल अपार्चुनिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स मेन्यूफेक्चरिंग, डीप टेक की हवा चली है। पोस्ट कोविड के बाद दुनिया में भारत की छवि ऑल टाइम हाई है। यहां आइटी टेलेंट में उत्साह देखकर लग रहा है कि इंदौर जल्द ही स्वच्छता के साथ आइटी-स्टार्टअप इनोवेशन में उड़ान भरने लगेगा।
यह कहना है केंद्रीय आइटी व इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री राजीव चंद्रशेखर का। वे शुक्रवार को इन्वेस्ट एमपी, सीआइआइ व सांसद सेवा प्रकल्प द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ एमपी और डिजिटल काॅन्क्लेव में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश की 75 आइटी कंपनियों के संचालकों को सम्मानित किया गया। मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के नारे से इलेक्ट्रॉनिक्स मेन्यूफेक्चरिंग में चाइना को डॉमिनेट करने की चुनौती युवाओं ने स्वीकार की है। इस क्षेत्र में 70 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट इस बात का गवाह है। प्रधानमंत्री ने युवाओं के भरोसे पर ही ट्रिलियन इकोनॉमी बनने का सपना देखा है। इसमें बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे के बाद इंदौर जैसे शहर भी शामिल हो गए हैं। डिजिटल ने सरकारों को पारदर्शी बनाया है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा, इंदौर नए दौर का शहर है। नए पर तेजी से आगे बढ़ना यहां की तासीर है। कार्यक्रम में संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा, इन्वेस्ट एमपी के सावन लड्ढा, आइटी कंपनियों के प्रमुख सिद्धार्थ सेठी, अविनाश सेठी, अंकित मित्तल, अरुण शर्मा, पीयूष गोयल आदि मौजूद थे।
सांसद की जम कर तारीफ
आईटी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने इंदौर और सांसद शंकर लालवानी की जम कर तारीफ की। उन्होंने कहा, देश के सबसे क्लीनेस्ट शहर इंदौर में पहली बार आने का मौका लालवानी के सौजन्य से मिला है। लालवानी संसद में सहयोगी ही नहीं अच्छे मित्र भी है।
जानसन बोले..मोदी का कैसा जादू
मंत्री ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, पिछले दिनों लंदन में एक कार्यक्रम में 30 स्टार्ट अप से मिलने पहुंचा। उसमें ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी थे। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ते हुए आश्चर्य से कहा, युवाओं में इतना जोश कैसे है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्या जादू किया है? मैने जवाब दिया, यह जादू नहीं है, युवाओं को प्रेरित करने की उनकी सोच का कमाल है।
--------------
इन कंपनियाें का सम्मान
इंपेटस, इंफोबीन, देवादित्य टेक्नोक्रेट, वर्की, डायस पार्क, पिंक पे, नेटलिंक, फ्यूजन, डाटा प्योर, गैलेक्सी बेबलिंक, यश टेक्नोलाॅजी, विन्फोटेक, बेस्ट पीयर, सीडीएन व अन्य।
------------
आइटी के लिए तैयार इंदौर
काॅन्क्लेव में इंफोसिस के को-फाउंडर शिबुलाल ने युवाओं को इंफोसिस की सक्सेस स्टोरी सुनाकर प्रेरित किया। युवाओं से कहा कि आइटी कंपनियां छोटी से ही बड़ी बनती हैं। हमने 250 डाॅलर से शुरुआत की थी। धैर्य रखें और काम करते रहें। मैंने आज इंदौर को नजदीक से देखा, काफी बदल गया है। आइटी के लिए इंदौर तैयार हो रहा है। नाॅन आइटी कंपनियों को डिजिटल के फायदे बताते हुए इसे अपनाने की बात कही। इस मौके पर सौरभ मेहता, अनुराग श्रीवास्तव, रोमिल अग्रवाल, अतुल गोविल व अन्य ने भी संबोधित किया।
Published on:
12 Nov 2022 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
