
जायसवाल कलचुरी युवा महासभा का परिचय सम्मेलन कल
जायसवाल कलचुरी युवा महासभा का परिचय सम्मेलन कल
इंदौर.
मप्र जायसवाल कलचुरी युवा महासभा के तत्वावधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार 26 जनवरी को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर विजय नगर में होगा। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी जा चुकी हैं। महासभा के नवीन जायसवाल, गौरव जायसवाल व अभिषेक चौकसे ने बताया सम्मेलन में अभी तक 800 से ज्यादा प्रविष्टियां मिल चुकी हैं। इनमें एमडी, एमबीबीएस, एमटेक, एमफार्मा, एमसीए, एमबीए, बीई जैसे उच्च शिक्षित युवक-युवतियां शामिल हैं। परिचय सम्मेलन के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा के साथ कनाडा व देश-विदेश से भी प्रविष्टियां मिलीं। परिचय सम्मलेन में एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इसमें जायसवाल समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की फोटोमय जानकारी उपलब्ध रहेगी। स्थल पर आने वाले अभिभावकों एवं युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर से कुंडली मिलान, पंडित से कुंडली मिलान, अभिभावक चर्चा कक्ष भी बनाए जाएंगे। वहीं परिचय सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशी एवं अभिभावकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए स्वच्छ इंदौर, स्वस्थ इंदौर की शपथ भी दिलाई जाएगी।
Published on:
24 Jan 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
