14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनिया के साथ घूम रहा एक लाख का इनामी जीतू सोनी! कई बार तो पुलिस के हाथ लगते-लगते बचा

इंदौर पुलिस ने जीतू के खिलाफ शनिवार को तीन और केस दर्ज किया

2 min read
Google source verification
89.jpg

इंदौर/ एक लाख का इनामी माय होम संचालक जीतू सोनी अपनी दूसरी पत्नी सोनिया के साथ घूम रहा है। मुंबई में तो दोनों पुलिस के हाथ लगते-लगते भाग निकले। क्राइम ब्रांच की टीमें उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने पहली बार होटल माय होम पर 30 नवंबर की रात छापा मारा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान अफसरों के सामने ही जीतू सोनी निकल गया था।

होटल माय होम से निकलने के बाद जीतू सोनी कुछ दूर पैदल गया और ऑटो रिक्शा में बैठकर चला गया। 30 नवंबर की रात और 1 दिसंबर को वह लसूड़िया इलाके में रहा। इसके बाद राजस्थान गया। वहां तीन-चार घंटे रुकने के बाद सूरत गया। सूरत में भी चार-पांच घंटे रुका और दो दिसंबर की रात मुंबई में परेल स्थित सोनिया के फ्लैट पर पहुंचा।

बाल-बाल बचा
3 दिसंबर को जीतू और सोनिया दोपहर में काली होंडा सिटी कार से निकले। यह कार सोनिया की है। इसके कुछ देर बाद क्राइम ब्रांच टीम वहां पहुंची थी। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्डों से पता चला कि सोनिया और जीतू सोनी कुछ समय पहले ही कार से निकले हैं। उनके पास काफी सामान भी थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम कई दिनों तक मुंबई में रहकर जीतू सोनी को ढूंढती रही लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

मोबाइल बंद
मुंबई से निकलने के बाद जीतू सोनी और सोनिया ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। एक सप्ताह पहले भी जीतू और सोनिया के मुंबई में होने की जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची लेकिन दोनों ही हाथ नहीं लगे। इंदौर पुलिस की टीम लगातार जीतू की गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही है, मगर अभी तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। बल्कि उसके केसों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है।







तीन और केस
साउथ तुकोगंज में होराइजन बिल्डिंग धोखाधड़ी मामले में जीतू सोनी और अन्य के खिलाफ तीन और केस दर्ज हुए हैं। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा को शनिवार को अनामिका, मधुसूदन और राजेंद्र कुमार ने शिकायत की। इन लोगों ने निखिल कोठारी से साउथ तुकोगंज स्थित होराइजन बिल्डिंग में फ्लैट खरीदे। पहले तो हर महीने निखिल किराया देता रहा। बाद में बिल्डिंग जीतू सोनी को बेच दी। लोगों ने जब किराया मांगने के लिए जीतू सोनी से संपर्क किया तो वह धमकाने लगा। इनलोगों ने जीतू और उसके सहयोगियों के खिलाफ केस किया है।