
इंदौर/ जीतू के काले कारनामों का खुलासा होने लगा। अखबार के जरिए पहले आग उगलना और फिर उसे डील करना जीतू की फितरत रही है। इस बात की शिकायत सीएम कमलनाथ तक भी पहुंची थी। उसके बाद ही सीएम ने इस तरह के संगठित माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अखबार की आड़ में जीतू सोनी ने लोगों को ब्लैकमेल कर अरबों रुपये कमाए हैं।
अब जीतू सोनी के काली कमाई का खुलासा हो रहा है। शनिवार की रात ही पुलिस ने लोकस्वामी अखबार के दफ्तर को सील कर दिया है। लोकस्वामी के दफ्तर से ऐसे कई कागजात और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले हैं, जिसके जरिए वह लोगों से डील करता था। छापेमारी के बाद जीतू की जब कलई खुलने लगी तो वह फरार हो गया है। वहीं, उसके बेटे अमित सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
150 करोड़ की जमीन
जीतू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ऐसी कई चीजें मिली हैं, जिससे कई राज का पर्दाफाश होगा। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण हैं, इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स और जमीन के कागजात। जानकारी के अनुसार जीतू के घर से 30 से ज्यादा प्लॉटों के रजिस्ट्री के कागजात मिले हैं। लेकिन ये सभी दूसरों के नाम से है। पुलिस उनके मालिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
वीडियो-ऑडियो क्लिप भी मिले
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जीतू के ठिकानों से सैकड़ों वीडियो और ऑडियो क्लिप भी बरामद किया है। वीडियो क्लिप सफेदपोशों के हैं। पुलिस को आशंका है कि इन क्लिप्स के जरिए जीतू शायद उन्हें ब्लैकमेल करता। इसके साथ ही अखबार की आड़ में उसने कई अवैध निर्माण करवाए हैं। नगर निगम के द्वारा पारित नक्शे के विरुद्ध उसने अपने होटल का भी निर्माण करवाया है।
शिकायत के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई
दरअसल, जीतू के अखबार में हनी ट्रैप के फरियादी हरभजन सिंह की तस्वीर छपी। साथ ही यूट्यूब पर अश्लील वीडियो प्रसारित किए गए। उसके बाद हरभजन ने पुलिस में जीतू सोनी के खिलाफ जाकर शिकायत की। साथ ही कहा कि सार्वजनिक रूप से वीडियो और फोटो प्रसारित कर मुझे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
छोटे-छोटे कमरों में चलाता था डांस बार
बताया जा रहा है कि जीतू होटल के छोटे-छोटे कमरों में डांस बार चलाता था। यहीं नहीं वह मालदार ग्राहकों के साथ डांसरों का वीडियो भी बना लेता था। वीडियो के जरिए वह अड़ीबाजी करता था। इसे लेकर होटल से बरामद की गई लड़कियों से पूछताछ चल रही हैं। कहा जा रहा है कि जीतू इस होटल से हर महीने लाखों रुपये की कमाई करता था।
अखबार का दफ्तर सील
वहीं, जीतू सोनी इंदौर से सांध्य अखबार लोकस्वामी का संचालन करता था। पुलिस ने यहां भी शानिवार रात को छापेमारी की थी। उसके बाद दफ्तर को सील कर दिया गया था। शनिवार के बाद से अखबार नहीं छपा है। सोमवार को भी अखबार का दफ्तर सील ही था। जीतू के बेटे अमित सोनी को अखबार के ऑफिस में पुलिस लेकर गई थी। जहां उसके सामने कुछ साक्ष्यों को खंगाले हैं।
माफियाओं के खिलाफ युद्ध होगा
सीएम कमलनाथ ने कहा है कि अब प्रदेश की सरकार ने माफियाओं के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। इस तरह की कार्रवाई पूरे प्रदेश में होगा। मैं किसी के दबाव में आने वाला नहीं है। न मुझे कोई दबा सकता है। मुझे एक महीने पहले जमीन को लेकर ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिली थी। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई है। किसी तरह का दबाव सहन नहीं किया जाएघा।
Published on:
02 Dec 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
