
एमवायएच में जूनियर डॉक्टरों का रात में हंगामा, सुबह काम पर लौटे
इंदौर । मरीज को थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर ने जहर खाकर जान देने की कोशिश के बाद साथी डॉक्टरों ने कल रात एमवायएच में जमकर हंगामा किया था। हालांकि सुबह होते ही वे काम पर भी लौट आए हैं और बैठक भी कर रहे हैं। फिलहाल खुदकुशी करने वाले डॉक्टर की हालात ठीक है। दरअसल, जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज व परिजनों के साथ विवाद के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पिछले दिनों एक संक्रमित मरीज द्वारा अपने इलाज के जानकारी छुपाने पर उपचार कर रहे डॉ. आकाश कौशल ने थप्पड़ जड़े थे। इसका वीडियो परिजन ने बना लिया था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तत्काल उक्त डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया और तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई। हाल ही में जांच समिति ने भी अपनी रिपोर्ट डीन डॉ. संजय दीक्षित को सौंप दी है जिसमें डॉक्टर को दोषी पाया गया है। इस पूरे घटनाक्रम से डॉक्टर डिप्रेशन में आ गया और उसने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। साथी डाक्टरों का कहना है कि उसने यह कदम डिप्रेशन में आकर उठाया। डॉक्टर के जहर खाने के बाद जूनियर डाक्टरों ने रात को एमवायएच में जमकर हंगामा कर दिया। इसी जानकारी मिलते ही संभागायुक्त व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित डॉक्टरों ने अफसरों के सामने ही जमकर नारेबाजी की। डॉक्टर पर की गई सस्पेंशन की कार्रवाई को साथी डाक्टर गलत बता रहे थे।
डॉक्टर कौशल की हालत ठीक
इधर, सुबह से एमवायएच के हालात सामान्य है। हालांकि रात में हंगामे को देखते हुए तीन थाने का बल भी बुलाया गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है। डीन डॉ. दीक्षित का कहना है कि डॉक्टरों ने हड़ताल नहीं करते हुए काम पर लौट आएं है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की स्थिति भी स्थिर बनी हुई है।
Published on:
04 Nov 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
