प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनना तय मानकर इंदौर के कई नेता गुरुवार सुबह ही समर्थकों के साथ खुश होकर घरों से निकले थे, लेकिन शाम होते-होते इनकी सारी खुशियां काफूर हो गईं। सुबह की खुशी शाम होते-होते मुरझा गई। खुद का मंत्री बनना तय मानते हुए महेंद्र हार्डिया और सुदर्शन गुप्ता अलसुबह जहां भोपाल की ओर निकले। उधर, विजयवर्गीय समर्थक पलासिया स्थित पीडब्ल्यूडी के तीन नंबर बंगले पर जमा होकर अपनी रणनीति बना रहे थे।
सुदर्शन गुप्ता : बधाई देने घर तक पहुंचे समर्थक
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पसंद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर की ओर से नाम रखे जाने के चलते गुप्ता का नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे था। उनके समर्थकों ने बुधवार रात से ही इसकी तैयारियां कर ली थीं। रात में जहां उनके मंत्री बनने की खुशियों के संदेश उनके समर्थक सोशल मीडिया पर चलाते रहे, वहीं उन्हें बधाई भी देने वाले उनके घर और दफ्तर पहुंचते रहे। गुप्ता भी पूरी तरह से आश्वस्त थे।
भोपाल में करवा दिया था भोजन का इंतजाम
गुप्ता के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में समर्थक भोपाल पहुंच गए। समर्थक अलसुबह भोपाल पहुंचकर समर्थकों के भोजन की व्यवस्था संभालने में जुट गए। गुप्ता भी भोपाल में अपने प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बंगले में चुनिंदा समर्थकों के साथ मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आधिकारिक फोन आने का इंतजार शाम 4.30 बजे तक करते रहे। उनके बंगले के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक राजभवन की ओर जाने का इंतजार करते रहे। खुद गुप्ता और उनके समर्थक आखिरी समय तक बदलाव की उम्मीद में थे।