29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIRAL PHOTO: कैलाश के खास को नहीं मिली जगह, उड़ रहा मजाक

शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में गुरुवार को रमेश मेंदोला के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होता रहा।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jul 01, 2016

kailash vijayvargiya

kailash vijayvargiya

(फोटो: यह फोटो इंदौर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।)

इंदौर. शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में गुरुवार को रमेश मेंदोला के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होता रहा। फोटो में मैंदोला के कंधे पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हठ रखे हुए नजर आ रहे हैं और इस पर एडिट कर लिखा गया है - 'यार... तू नहीं तो कोई नहीं। हालांकि फोटो पुराना है, लेकिन आज के परिदृष्य में ये बहुत कुछ संदेश दे रहा है।

गौरतलब है कि मैंदोला, कैलाश के करीबियों में सुमार हैं, लेकिन गुरुवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें जगह नहीं मिली। सूत्रों की मानें तो भाजपा से ही जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं व नेताओं ने यह फोटो वायरल कर अपना गुस्से का इजहार पार्टी के प्रति किया है। इतना ही नहीं वाट्सएप पर भी भाजपाईयों ने यह फोटो वायरल किया है और अब लोग इसपर चुटकी ले रहे हैं।

प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनना तय मानकर इंदौर के कई नेता गुरुवार सुबह ही समर्थकों के साथ खुश होकर घरों से निकले थे, लेकिन शाम होते-होते इनकी सारी खुशियां काफूर हो गईं। सुबह की खुशी शाम होते-होते मुरझा गई। खुद का मंत्री बनना तय मानते हुए महेंद्र हार्डिया और सुदर्शन गुप्ता अलसुबह जहां भोपाल की ओर निकले। उधर, विजयवर्गीय समर्थक पलासिया स्थित पीडब्ल्यूडी के तीन नंबर बंगले पर जमा होकर अपनी रणनीति बना रहे थे।

सुदर्शन गुप्ता : बधाई देने घर तक पहुंचे समर्थक
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पसंद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर की ओर से नाम रखे जाने के चलते गुप्ता का नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे था। उनके समर्थकों ने बुधवार रात से ही इसकी तैयारियां कर ली थीं। रात में जहां उनके मंत्री बनने की खुशियों के संदेश उनके समर्थक सोशल मीडिया पर चलाते रहे, वहीं उन्हें बधाई भी देने वाले उनके घर और दफ्तर पहुंचते रहे। गुप्ता भी पूरी तरह से आश्वस्त थे।

भोपाल में करवा दिया था भोजन का इंतजाम
गुप्ता के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में समर्थक भोपाल पहुंच गए। समर्थक अलसुबह भोपाल पहुंचकर समर्थकों के भोजन की व्यवस्था संभालने में जुट गए। गुप्ता भी भोपाल में अपने प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बंगले में चुनिंदा समर्थकों के साथ मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आधिकारिक फोन आने का इंतजार शाम 4.30 बजे तक करते रहे। उनके बंगले के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक राजभवन की ओर जाने का इंतजार करते रहे। खुद गुप्ता और उनके समर्थक आखिरी समय तक बदलाव की उम्मीद में थे।

महेंद्र हार्डिया 3 बजे टूट गई उम्मीद
हार्डिया मार्निंग वॉक के दौरान लोगों से उन्हें मंत्री बनकर मिलने का आश्वासन देते हुए मिल रहे थे। रेसीडेंसी-रेडियो कॉलोनी क्षेत्र में वे इसी तरह से समर्थकों से बात करते रहे। सूरज चढ़ते-चढ़ते उनके मंत्री बनाने की सुगबुगाहट तेज होते ही हार्डिया भी दूसरी बार शपथ लेने के प्रति आश्वस्त थे। सुबह 10 बजे वे भोपाल के लिए नई गाड़ी में दो समर्थकों के साथ रवाना हुए। वहां बंगले पर उनके कुछ खास समर्थक पहले से मौजूद थे। हालांकि, दोपहर 3 बजे तक इंदौर से किसी मंत्री का नाम नहीं होने की स्थिति स्पष्ट होने पर हार्डिया और उनके समर्थकों में मायूसी छा गई।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader