13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में कालीचरण महाराज का बड़ा बयान, कहा- धर्मगुरुओं को बदनाम करने की रची जा रही साजिश

इंदौर एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंंचे समर्थक, जुलूस निकाला।

2 min read
Google source verification
इंदौर में कालीचरण महाराज ने कहा, धर्मगुरुओं को बदनाम करने की रची जा रही साजिश

इंदौर में कालीचरण महाराज ने कहा, धर्मगुरुओं को बदनाम करने की रची जा रही साजिश

इंदौर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) 95 दिन जेल में बंद रहने के बाद मंगलवार को रिहा होकर रायपुर से इंदौर पहुंचे। यहां इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थको ने कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) का स्वागत किया। इस दौरान कालानी नगर चौराहे पर समर्थकों ने कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को तलवार भेंट किया। इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने कहा कि धर्मगुरुओं को बदनाम करने साजिश रची जा रही है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि हमें हिंदुत्व को जिंदा रखना होगा। इंदौर आकर मेरा मनोबल बढ़ा है।

मैंने जो कहा था, उसका मुझे पछतावा नहीं है
कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने कहा, रायपुर की धर्म संसद में मैंने जो कहा था, उसका मुझे पछतावा नहीं है। मुझे सच बोलने की सजा मिली। कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) 95 दिनों से रायपुर जेल में बंद थे। कई दिनों से उनकी रिहाई टल रही थी। समर्थक उन्हें कार रैली से एयरपोर्ट से रवाना हुए। मालूम हो, एक अप्रेल को कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को करीब तीन महीने बाद बिलासपुर हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। मालूम हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को ठाणे की एक अदालत ने भी जनवरी महीने में जमानत दे दी थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एसवी मेटिल पाटिल ने 15 हजार रुपए की नकद जमानत पर कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) की रिहाई का आदेश दिया था। कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को ठाणे पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया था।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए किया था अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय 'धर्म संसद' के समापन अवसर पर कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने राष्ट्रपिा महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse) की प्रशंसा की थी। कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के इस बयान के बाद पूरे देश में बवाल मचा था। महाराज के खिलाफ छत्तीसगढ़ में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज के मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर रायपुर ले गई थी। रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 (आपत्तिजनक हरकत) और 505 (सार्वजनिक तौर पर शरारत करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया था। रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने महाराज को कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया था, तब से वे जेल में ही थे।